return to news
  1. Fixed Deposit: HDFC Bank ने जून में ही दूसरी बार घटाई FD की ब्याज दरें, सेविंग अकाउंट रेट्स में भी कटौती का ऐलान

पर्सनल फाइनेंस

Fixed Deposit: HDFC Bank ने जून में ही दूसरी बार घटाई FD की ब्याज दरें, सेविंग अकाउंट रेट्स में भी कटौती का ऐलान

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 26, 2025, 17:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का एक बेहद लोकप्रिय तरीका है। इसमें निवेशकों को अलग-अलग अवधि की FD पर एक निश्चित रिटर्न दिया जाता है। दरों में बदलाव के बाद अब एचडीएफसी बैंक अपने रेगुलर कस्टमर्स को FD पर 2.75% से 6.60% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स के लिए यह ब्याज दर 3.25% से 7.10% तक है।

एचडीएफसी बैंक

HDFC Bank ने जून में ही दूसरी बार घटाई FD की ब्याज दरें, सेविंग अकाउंट रेट्स में भी कटौती का ऐलान

Fixed Deposit: देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के कस्टमर्स के लिए बुरी खबर है। बैंक ने कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अवधियों पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है। यह नई दरें 25 जून से लागू हो चुकी हैं। ये ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट्स के लिए हैं। जून महीने में यह दूसरी बार है, जब HDFC Bank ने FD पर ब्याज दरें घटाई है। इससे पहले 10 जून को भी ब्याज दरों में कटौती की गई थी।

सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में भी कटौती

FD के अलावा HDFC Bank ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में भी 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कमी की है। इसे 2.75% से घटाकार 2.50% कर दिया गया है। यह दर भी 24 जून से लागू हो गई है।

अब कितनी है HDFC Bank में FD रेट्स?

फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का एक बेहद लोकप्रिय तरीका है। इसमें निवेशकों को अलग-अलग अवधि की FD पर एक निश्चित रिटर्न दिया जाता है। दरों में बदलाव के बाद अब एचडीएफसी बैंक अपने रेगुलर कस्टमर्स को FD पर 2.75% से 6.60% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स के लिए यह ब्याज दर 3.25% से 7.10% तक है।

उदाहरण के लिए, 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम अवधि वाली FD अब सामान्य ग्राहकों के लिए 6.60% और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.10% ब्याज दर प्रदान करती है।

RBI ने हाल ही में घटाई है ब्याज दरें

इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी। इस साल अब तक रेपो रेट में एक फीसदी की कमी हो चुकी है। RBI के इस फैसले के बाद कई बैंकों ने FD और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें घटाई है।

सेविंग अकाउंट पर ब्याज की गणना हर दिन क्लोजिंग बैलेंस पर की जाती है और तिमाही आधार पर भुगतान किया जाता है। एचडीएफसी बैंक अब सभी शेष राशि पर 2.50% प्रति वर्ष ब्याज देता है, जो पहले 2.75% की फ्लैट दर से कम है। बैंक में रेकरिंग डिपॉजिट (RDs) पर सामान्य ग्राहकों को 4.25% से 6.60% के बीच और वरिष्ठ नागरिकों को 4.75% से 7.10% के बीच ब्याज मिलता है। ये दरें 10 जून से लागू हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख