return to news
  1. GST rate cut: इन आइटम्स पर अब 28% की जगह सिर्फ 18% टैक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत ये प्रोडक्ट्स हैं शामिल

पर्सनल फाइनेंस

GST rate cut: इन आइटम्स पर अब 28% की जगह सिर्फ 18% टैक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत ये प्रोडक्ट्स हैं शामिल

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 04, 2025, 13:45 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

GST rate cut: वाहनों पर भी टैक्स घटाया गया है। छोटी कारें, 350cc तक की मोटरसाइकिलें और माल ढोने वाले वाहन (ट्रांसपोर्ट गाड़ियाँ) अब 18% जीएसटी स्लैब में आएंगी। इसके साथ ही बस, ट्रक और एंबुलेंस पर भी टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।

GST

GST रेट कट से जुड़ा यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होगा।

GST काउंसिल की 56वीं बैठक में आम जनता को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। अब कई जरूरी सामान और वाहन पर जीएसटी की दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होगा। सबसे पहले राहत इलेक्ट्रॉनिक सामान में दी गई है। अब एयर कंडीशनर, 32 इंच से बड़े टीवी, डिशवॉशर, मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर 28% की जगह सिर्फ 18% टैक्स लगेगा। इससे त्योहारों से पहले ये प्रोडक्ट सस्ते हो जाएंगे।

इन प्रोडक्ट्स पर अब लगेगा 18% टैक्स

  • वाहनों पर भी टैक्स घटाया गया है। छोटी कारें, 350cc तक की मोटरसाइकिलें और माल ढोने वाले वाहन (ट्रांसपोर्ट गाड़ियाँ) अब 18% जीएसटी स्लैब में आएंगी। इसके साथ ही बस, ट्रक और एंबुलेंस पर भी टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। तीन पहिया वाहन यानी 3-व्हीलर पर भी अब 18% टैक्स लगेगा।
  • एयर कंडीशनर, टीवी और डिशवॉशर से लेकर मोटरसाइकिल, छोटी कारें, सीमेंट और यहाँ तक कि एम्बुलेंस तक, इस कदम का उद्देश्य रोजमर्रा की जिंदगी को और अधिक किफायती बनाना और उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा देना है।
  • पेट्रोल, LPG और CNG गाड़ियां (1200cc तक) और डीजल गाड़ियां (1500cc तक) भी अब 18% टैक्स में आएंगी। इसके अलावा सभी ऑटो पार्ट्स पर भी एक समान 18% टैक्स लगाया जाएगा। सीमेंट पर भी जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इसका फायदा घर बनाने और रियल एस्टेट सेक्टर को मिलेगा।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नए रेट्स 22 सितंबर से लागू होंगे। हालांकि, पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, जर्दा और बीड़ी जैसे तंबाकू उत्पाद इस छूट में शामिल नहीं हैं।

यहां चेक करें पूरी लिस्ट

कैटेगरीआइटम्सपुरानी दरनई दर
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्सएयर कंडीशनर, डिशवॉशिंग मशीनें, 32 इंच से बड़े टीवी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर28%18%
ऑटोमोबाइल्सछोटी कारें, 350cc तक की मोटरसाइकिलें, पेट्रोल/LPG/CNG गाड़ियाँ (<1200cc और <4000mm लंबाई)28%18%
ऑटोमोबाइल्सडीज़ल गाड़ियाँ (1500cc तक और <4000mm लंबाई)28%18%
माल ढोने वाले वाहनट्रांसपोर्ट गाड़ियां28%18%
बस, ट्रक और एंबुलेंससभी28%18%
तीन पहिया वाहनसभी28%18%
कंस्ट्रक्शन मटेरियलसीमेंट28%18%
ऑटो पार्ट्ससभी ऑटो पार्ट्स (एक समान दर)28%18%
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।