return to news
  1. New GST rates: नारियल पानी लेकर चश्मा और गॉगल्स पर अब सिर्फ 5% टैक्स, देखें पूरी लिस्ट

पर्सनल फाइनेंस

New GST rates: नारियल पानी लेकर चश्मा और गॉगल्स पर अब सिर्फ 5% टैक्स, देखें पूरी लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 04, 2025, 15:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

New GST rates: खेती-बाड़ी में इस्तेमाल होने वाली मशीनें, बायो पेस्टिसाइड्स और नेचुरल मेंथॉल पर भी अब 5% GST लगेगा। चश्मा और गॉगल्स पर टैक्स 28% से घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है। घरेलू सामान जैसे टूथपाउडर, फीडिंग बॉटल, बर्तन, किचनवेयर, छाता, साइकिल, बांस का फर्नीचर और कंघी पर टैक्स 12% से घटाकर 5% किया गया है।

GST Rates

GST Rates: नए रेट 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे, यानी नवरात्रि के पहले दिन से।

GST काउंसिल ने बड़ा बदलाव करते हुए टैक्स स्लैब्स को आसान बना दिया है। अब पहले की तरह चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) नहीं होंगे। इसकी जगह सिर्फ दो मुख्य स्लैब रहेंगे – 5% और 18%। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने स्लैब्स को घटाया है और कंपनसेशन सेस से जुड़ी समस्याओं को भी सुलझाया जा रहा है। यहां हमने उन प्रोडक्ट्स के बारे में बताया है, जिन पर अब 5 फीसदी का टैक्स लगेगा। नए रेट 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे, यानी नवरात्रि के पहले दिन से।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कौन-कौन सी चीजें होंगी सस्ती?

अब रोजमर्रा के खाने-पीने के सामान जैसे मक्खन, घी, ड्राई फ्रूट्स, चीज़, कंडेंस्ड मिल्क, अंजीर, खजूर, एवोकाडो, संतरे जैसे फल, सॉसेज और मांस, नारियल पानी, नमकीन, पैक्ड पानी की 20 लीटर बोतलें, जूस, मिल्क बेस्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम, पेस्ट्री, बिस्किट, कॉर्न फ्लेक्स, सीरियल्स और मिठाई वाली टॉफियां 5% GST में आएंगे। पहले इन पर 12% या 18% टैक्स लगता था।

खेती-बाड़ी में इस्तेमाल होने वाली मशीनें, बायो पेस्टिसाइड्स और नेचुरल मेंथॉल पर भी अब 5% GST लगेगा। चश्मा और गॉगल्स पर टैक्स 28% से घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है।

घरेलू सामान जैसे टूथपाउडर, फीडिंग बॉटल, बर्तन, किचनवेयर, छाता, साइकिल, बांस का फर्नीचर और कंघी पर टैक्स 12% से घटाकर 5% किया गया है। वहीं शैम्पू, टैलकम पाउडर, टूथपेस्ट, टूथब्रश, फेस पाउडर, साबुन और हेयर ऑयल पर अब सिर्फ 5% GST लगेगा, जबकि पहले 18% देना पड़ता था।

कपड़ा उद्योग से जुड़ा मैनमेड फाइबर और यार्न भी अब सस्ता होगा क्योंकि उस पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है। गुड्स ट्रांसपोर्ट के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस सर्विस अब 12% से घटाकर 5% GST में आ गई है। प्लांट-बेस्ड मिल्क ड्रिंक्स और सोया मिल्क ड्रिंक्स पर भी अब सिर्फ 5% GST लगेगा, पहले इन पर 12% या 18% लगता था।

ये रही पूरी लिस्ट

कैटेगरीवस्तुएंपुराना GST रेटनया GST रेट
खाद्य एवं पेय पदार्थमक्खन, घी, सूखे मेवे, कंडेंस्ड मिल्क, चीज़, अंजीर, खजूर, एवोकाडो, खट्टे फल, सॉसेज, मांस, शुगर बॉयल्ड मिठाई, जैम, फ्रूट जेली, नारियल पानी, नमकीन, 20-लीटर बोतलबंद पानी, फ्रूट पल्प/जूस, मिल्क बेस्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम, पेस्ट्री, बिस्किट, कॉर्न फ्लेक्स, सीरियल्स, शुगर कन्फेक्शनरी12% या 18%5%
कृषि उपकरण व इनपुट्समिट्टी तैयार करने, खेती, कटाई और थ्रेशिंग की मशीनें; निर्धारित बायो-पेस्टिसाइड्स; प्राकृतिक मेंथॉल12%5%
आईवियरचश्मा और गॉगल्स28%5%
उपभोक्ता वस्तुएंटूथ पाउडर, फीडिंग बॉटल, टेबलवेयर, किचनवेयर, छाता, बर्तन, साइकिल, बांस का फर्नीचर, कंघी12%5%
पर्सनल केयर प्रोडक्ट्सशैम्पू, टैलकम पाउडर, टूथपेस्ट, टूथब्रश, फेस पाउडर, साबुन, हेयर ऑयल18%5%
वस्त्र (टेक्सटाइल)मैनमेड फाइबर18%5%
मैनमेड यार्न12%5%
बीमा सेवाएंगुड्स कैरिज के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (ITC सहित)12%5%
प्लांट-बेस्ड पेयप्लांट-बेस्ड मिल्क ड्रिंक्स, सोया मिल्क ड्रिंक्स12% या 18%5%
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख