return to news
  1. GST: AC और डिशवॉशर की कीमतों में ₹8000 तक की भारी कटौती, 22 सितंबर से लागू होंगे नए दाम

पर्सनल फाइनेंस

GST: AC और डिशवॉशर की कीमतों में ₹8000 तक की भारी कटौती, 22 सितंबर से लागू होंगे नए दाम

Upstox

4 min read | अपडेटेड September 21, 2025, 13:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Voltas, Daikin, Godrej Appliances, Panasonic और Haier जैसी प्रमुख कंपनियों ने नई कीमतों की लिस्ट जारी कर दी है, जो सोमवार 22 सितंबर से लागू होगी। कंपनियों ने कहा कि GST दरों में कटौती और कीमतों में कमी के कारण ग्राहक खरीदारी के लिए आगे आएंगे।

GST

कंपनियों ने कहा कि GST दरों में कटौती और कीमतों में कमी के कारण ग्राहक खरीदारी के लिए आगे आएंगे।

GST काउंसिल द्वारा गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) स्लैब में किए गए सुधार कल यानी 22 सितंबर से लागू होने वाले हैं। इस बीच अलग-अलग सेक्टर्स की कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटाने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में देश की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने भी रूम एयर कंडीशनर (AC) की कीमतों में 4500 रुपये तक और डिशवॉशर की कीमतों में 8000 रुपये तक की कटौती की है।

यह नई कीमतें सोमवार, 22 सितंबर से लागू होंगी। कंपनियों को उम्मीद है कि इस हफ्ते शुरू हो रहे नवरात्रों और आने वाले त्योहारों के मौसम में उनकी बिक्री में दोगुनी बढ़ोतरी होगी। कंपनियों ने कहा कि GST दरों में कटौती और कीमतों में कमी के कारण ग्राहक खरीदारी के लिए आगे आएंगे, जिससे कंपनियों की त्योहारी बिक्री में जोरदार उछाल आने की संभावना है।

इन कंपनियों ने घटाए दाम

Voltas, Daikin, Godrej Appliances, Panasonic और Haier जैसी प्रमुख कंपनियों ने नई कीमतों की लिस्ट जारी कर दी है, जो सोमवार 22 सितंबर से लागू होगी। इसी तारीख से जीएसटी दरों में हुई कटौती भी लागू हो रही हैं, जिसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिलेगा। कुछ AC निर्माता कंपनियों ने अपने डीलरों के साथ मिलकर कम कीमतों पर बुकिंग शुरू कर दी है। शुरुआती दौर में ग्राहकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने से कंपनियां काफी उत्साहित हैं।

प्रोडक्ट्स की कीमतों में कितनी हुई कटौती?

Godrej Appliances

गोदरेज अप्लायंसेज ने अपने कैसेट और टावर एसी की कीमतों में 8550 रुपये से लेकर 12450 रुपये तक की कटौती की है। वहीं, स्प्लिट एसी (इन्वर्टर मॉडल) की कीमतों में 3200 रुपये से 5900 रुपये तक की कमी की गई है।

Haier

हायर ने अपने ग्रेविटी (1.6 टन इन्वर्टर) एसी की एमआरपी 3905 रुपये घटाकर 46085 रुपये कर दी है और Kinouchi AI (1.5 टन 4 स्टार) एसी की एमआरपी 3202 रुपये घटाकर 37788 रुपये कर दी है। इस महीने की शुरुआत में GST काउंसिल ने एयर कंडीशनर और डिशवॉशर पर टैक्स 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने का फैसला किया था।

Voltas

प्रमुख एसी कंपनी वोल्टास ने अपने फिक्स्ड स्पीड विंडो एसी की एमआरपी 42,990 रुपये से घटाकर 39,590 रुपये कर दी है। इसके साथ ही उसने अपने इन्वर्टर विंडो एसी की एमआरपी 46,990 रुपये से घटाकर 43,290 रुपये कर दी है।

Daikin

डाइकिन ने एक टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी की एमआरपी 20500 रुपये से घटाकर 18890 रुपये कर दी है। इसके 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी की कीमत 73800 रुपये से घटाकर 68020 रुपये कर दी गई है और इसके 1.8 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी की कीमत 92,200 रुपये से घटाकर 84,980 रुपये कर दी गई है।

डाइकिन के 1.0 टन 3-स्टार हॉट एंड कोल्ड इन्वर्टर स्प्लिट एसी की एमआरपी 50700 रुपये से घटाकर 46730 रुपये कर दी गई है और इसके 1.5-टन 3-स्टार हॉट एंड कोल्ड इन्वर्टर स्प्लिट एसी की कीमत 61300 रुपये से घटाकर 56500 रुपये कर दी गई है।

LG Electronics

एलजी इलेक्ट्रॉनिक ने अपने एंट्री लेवल एक टन 3-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी की कीमत 2800 रुपये की जीएसटी छूट के साथ 32890 रुपये कर दी है। एलजी के 1.5 टन इन्वर्टर स्प्लिट एसी की एमआरपी 3600 रुपये घटकर 42390 रुपये हो गई है। दो टन स्प्लिट एसी की कीमत 4400 रुपये घटकर 55490 रुपये हो गई है।

Panasonic

पैनासोनिक इंडिया ने अपने एसी की कीमतें सोमवार से प्रभावी रूप से घटा दी हैं। 1.5 टन विंडो एसी अब ₹42,000 से शुरू होकर ₹46,000 तक मिलेगा। पहले इसकी कीमत ₹45,650 से ₹49,990 तक थी। स्प्लिट एसी (फिक्स्ड स्पीड) की कीमत अब ₹42400 (1.0 टन) से शुरू होकर ₹63,900 (2.0 टन) तक होगी। पहले ये ₹46,100 से ₹69,400 के बीच मिलते थे।

डिशवॉशर के दाम भी घटे

डिशवॉशर विनिर्माताओं ने भी कीमतों में कमी की है और उपभोक्ताओं को जीएसटी का लाभ दिया है। डिशवॉशर खंड की अग्रणी कंपनी बीएसएच होम अप्लायंसेज ने जीएसटी कटौती के बाद कीमतों में 8000 रुपये तक की कमी की है। सोमवार से इसके एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 49000 रुपये से घटकर 45000 रुपये हो जाएगी और इसके टॉप मॉडल की कीमत 8000 रुपये कम कर दी गई है, जिसकी कीमत 104,500 रुपये से घटकर 96,500 रुपये हो जाएगी।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख