पर्सनल फाइनेंस
4 min read | अपडेटेड September 21, 2025, 13:54 IST
सारांश
Voltas, Daikin, Godrej Appliances, Panasonic और Haier जैसी प्रमुख कंपनियों ने नई कीमतों की लिस्ट जारी कर दी है, जो सोमवार 22 सितंबर से लागू होगी। कंपनियों ने कहा कि GST दरों में कटौती और कीमतों में कमी के कारण ग्राहक खरीदारी के लिए आगे आएंगे।
कंपनियों ने कहा कि GST दरों में कटौती और कीमतों में कमी के कारण ग्राहक खरीदारी के लिए आगे आएंगे।
GST काउंसिल द्वारा गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) स्लैब में किए गए सुधार कल यानी 22 सितंबर से लागू होने वाले हैं। इस बीच अलग-अलग सेक्टर्स की कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटाने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में देश की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने भी रूम एयर कंडीशनर (AC) की कीमतों में 4500 रुपये तक और डिशवॉशर की कीमतों में 8000 रुपये तक की कटौती की है।
यह नई कीमतें सोमवार, 22 सितंबर से लागू होंगी। कंपनियों को उम्मीद है कि इस हफ्ते शुरू हो रहे नवरात्रों और आने वाले त्योहारों के मौसम में उनकी बिक्री में दोगुनी बढ़ोतरी होगी। कंपनियों ने कहा कि GST दरों में कटौती और कीमतों में कमी के कारण ग्राहक खरीदारी के लिए आगे आएंगे, जिससे कंपनियों की त्योहारी बिक्री में जोरदार उछाल आने की संभावना है।
Voltas, Daikin, Godrej Appliances, Panasonic और Haier जैसी प्रमुख कंपनियों ने नई कीमतों की लिस्ट जारी कर दी है, जो सोमवार 22 सितंबर से लागू होगी। इसी तारीख से जीएसटी दरों में हुई कटौती भी लागू हो रही हैं, जिसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिलेगा। कुछ AC निर्माता कंपनियों ने अपने डीलरों के साथ मिलकर कम कीमतों पर बुकिंग शुरू कर दी है। शुरुआती दौर में ग्राहकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने से कंपनियां काफी उत्साहित हैं।
गोदरेज अप्लायंसेज ने अपने कैसेट और टावर एसी की कीमतों में 8550 रुपये से लेकर 12450 रुपये तक की कटौती की है। वहीं, स्प्लिट एसी (इन्वर्टर मॉडल) की कीमतों में 3200 रुपये से 5900 रुपये तक की कमी की गई है।
हायर ने अपने ग्रेविटी (1.6 टन इन्वर्टर) एसी की एमआरपी 3905 रुपये घटाकर 46085 रुपये कर दी है और Kinouchi AI (1.5 टन 4 स्टार) एसी की एमआरपी 3202 रुपये घटाकर 37788 रुपये कर दी है। इस महीने की शुरुआत में GST काउंसिल ने एयर कंडीशनर और डिशवॉशर पर टैक्स 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने का फैसला किया था।
प्रमुख एसी कंपनी वोल्टास ने अपने फिक्स्ड स्पीड विंडो एसी की एमआरपी 42,990 रुपये से घटाकर 39,590 रुपये कर दी है। इसके साथ ही उसने अपने इन्वर्टर विंडो एसी की एमआरपी 46,990 रुपये से घटाकर 43,290 रुपये कर दी है।
डाइकिन ने एक टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी की एमआरपी 20500 रुपये से घटाकर 18890 रुपये कर दी है। इसके 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी की कीमत 73800 रुपये से घटाकर 68020 रुपये कर दी गई है और इसके 1.8 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी की कीमत 92,200 रुपये से घटाकर 84,980 रुपये कर दी गई है।
डाइकिन के 1.0 टन 3-स्टार हॉट एंड कोल्ड इन्वर्टर स्प्लिट एसी की एमआरपी 50700 रुपये से घटाकर 46730 रुपये कर दी गई है और इसके 1.5-टन 3-स्टार हॉट एंड कोल्ड इन्वर्टर स्प्लिट एसी की कीमत 61300 रुपये से घटाकर 56500 रुपये कर दी गई है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक ने अपने एंट्री लेवल एक टन 3-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी की कीमत 2800 रुपये की जीएसटी छूट के साथ 32890 रुपये कर दी है। एलजी के 1.5 टन इन्वर्टर स्प्लिट एसी की एमआरपी 3600 रुपये घटकर 42390 रुपये हो गई है। दो टन स्प्लिट एसी की कीमत 4400 रुपये घटकर 55490 रुपये हो गई है।
पैनासोनिक इंडिया ने अपने एसी की कीमतें सोमवार से प्रभावी रूप से घटा दी हैं। 1.5 टन विंडो एसी अब ₹42,000 से शुरू होकर ₹46,000 तक मिलेगा। पहले इसकी कीमत ₹45,650 से ₹49,990 तक थी। स्प्लिट एसी (फिक्स्ड स्पीड) की कीमत अब ₹42400 (1.0 टन) से शुरू होकर ₹63,900 (2.0 टन) तक होगी। पहले ये ₹46,100 से ₹69,400 के बीच मिलते थे।
डिशवॉशर विनिर्माताओं ने भी कीमतों में कमी की है और उपभोक्ताओं को जीएसटी का लाभ दिया है। डिशवॉशर खंड की अग्रणी कंपनी बीएसएच होम अप्लायंसेज ने जीएसटी कटौती के बाद कीमतों में 8000 रुपये तक की कमी की है। सोमवार से इसके एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 49000 रुपये से घटकर 45000 रुपये हो जाएगी और इसके टॉप मॉडल की कीमत 8000 रुपये कम कर दी गई है, जिसकी कीमत 104,500 रुपये से घटकर 96,500 रुपये हो जाएगी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।