return to news
  1. जयपुर समेत राजस्थान के तीन जिलों में खुलने जा रहे हैं अनाज ATM, कैसे होगा काम आसान?

पर्सनल फाइनेंस

जयपुर समेत राजस्थान के तीन जिलों में खुलने जा रहे हैं अनाज ATM, कैसे होगा काम आसान?

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 22, 2026, 09:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अनाज एटीएम (Grain ATM) एक ऑटोमेटेड मशीन है, जो बैंक एटीएम की तरह काम करती है, लेकिन पैसे की जगह चावल, गेहूं और दाल जैसे अनाज वितरित करती है।

अनाज एटीएम

जयपुर समेत राजस्थान के तीन जिलों में खुलेगा अनाज एटीएम

राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और बीकानेर जिलों में 'अनाज एटीएम' खुलने जा रहा है जहां से खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी अपने राशन कार्ड के जरिए राशन हासिल कर सकेंगे। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था का सबसे ज्यादा लाभ ऐसे मजदूर परिवारों को होगा जो सुबह जल्दी काम पर निकल जाते हैं और देर रात तक घर लौटते हैं। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की सुविधा के लिए अनाज एटीएम खोलने का इनोवेशन किया जा रहा है। ये अनाज एटीएम घनी बस्तियों में संचालित किए जाएंगे, ताकि अधिक संख्या में लाभार्थी परिवार इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

उन्होंने कहा कि ये एटीएम सामुदायिक केंद्र, भारतीय खाद्य निगम के गोदाम या राशन की दुकान के पास स्थापित किए जाएंगे। खाद्य सुरक्षा योजना से अपात्रों को हटाने के लिए जारी अभियान के बारे में गोदारा ने कहा कि गिवअप अभियान के तहत प्रदेश में 54.36 लाख से अधिक सम्पन्न लोगों ने स्वेच्छा से जरूरतमंदों के हक का गेहूं लेना छोड़ा है। वहीं 73 लाख नए पात्र लाभार्थियों को योजना में जोड़ा गया है।

गोदारा ने बताया कि जयपुर जिले में सबसे अधिक 3.17 लाख वंचित पात्रों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ा गया है। 3.07 एवं 3.04 लाख पात्र लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जोड़कर बाड़मेर दूसरे और सीकर तीसरे स्थान पर रहा।

क्या है अनाज ATM?

अनाज एटीएम (Grain ATM) एक ऑटोमेटेड मशीन है, जो बैंक एटीएम की तरह काम करती है, लेकिन पैसे की जगह चावल, गेहूं और दाल जैसे अनाज वितरित करती है। यह सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लाभार्थियों को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (फिंगरप्रिंट) के जरिए उनके हिस्से का राशन आसानी से, तेजी से और बिना लाइन में लगे, 24 घंटे प्राप्त करने की सुविधा देता है, जिससे पारदर्शिता बढ़ती है और भ्रष्टाचार कम होता है।

अनाज ATM कैसे करता है काम

लाभार्थी अपने राशन कार्ड की डीटेल्स डालते हैं और अपने आधार लिंक्ड फिंगरप्रिंट (बायोमेट्रिक) को स्कैन करते हैं।

वेरिफिकेशन के बाद मशीन से लाभार्थियों के हिस्से का अनाज तौलकर आता है, यह 500 ग्राम से 50 किलोग्राम तक हो सकता है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख