return to news
  1. FY 2025-26 में अभी तक कितना रहा ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, कितने रुपये हुए रिफंड, हर एक डेटा यहां

पर्सनल फाइनेंस

FY 2025-26 में अभी तक कितना रहा ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, कितने रुपये हुए रिफंड, हर एक डेटा यहां

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 19, 2025, 11:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस पीरियड में कंपनियों से प्राप्त एडवांस टैक्स कलेक्शन 6.11% बढ़कर 3.52 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। हालांकि, नॉन-कॉरपोरेट एडवांस टैक्स कलेक्शन 7.30% घटकर 96,784 करोड़ रुपये रहा।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किए आंकड़े

नेट डाटरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू फाइनेंशियल ईयर में अबतक 9.18% बढ़कर 10.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। कंपनियों से एडवांस टैक्स कलेक्शन बढ़ने और रिफंड धीमा होने के कारण टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है। नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में व्यक्तिगत आयकर और कॉरपोरेट टैक्स शामिल हैं। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 1 अप्रैल से 17 सितंबर के बीच रिफंड राशि 24% घटकर 1.61 लाख करोड़ रुपये रही। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस पीरियड में कंपनियों से प्राप्त एडवांस टैक्स कलेक्शन 6.11% बढ़कर 3.52 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। हालांकि, नॉन-कॉरपोरेट एडवांस टैक्स कलेक्शन 7.30% घटकर 96,784 करोड़ रुपये रहा। 1 अप्रैल से 17 सितंबर के बीच, नेट कंपनी टैक्स कलेक्शन बढ़कर 4.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। यह 2024 की इसी अवधि में 4.50 लाख करोड़ रुपये था।

नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9.18% बढ़ा

नॉन-कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन इस फाइनेंशियल ईयर में अब तक लगभग 5.84 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी पीरियड के 5.13 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। नॉन-कॉरपोरेट टैक्स में व्यक्ति और एचयूएफ (हिंदू अविभाजित परिवार) शामिल हैं। प्रतिभूति लेनदेन कर (Securities Transaction Tax, STT) कलेक्शन रिपोर्टिंग पीरियड में 26,306 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी पीरियड में 26,154 करोड़ रुपये था। नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, 17 सितंबर तक सालाना आधार पर 9.18% बढ़कर 10.82 लाख करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 9.91 लाख करोड़ रुपये से अधिक था।

एसटीटी से ₹78,000 करोड़ जुटाने का सरकार का लक्ष्य

रिफंड समायोजित करने से पहले, ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष में 17 सितंबर तक 12.43 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो एक साल पहले इसी पीरियड की तुलना में 3.39% अधिक है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष (2025-26) में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 25.20 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया है जो पिछले साल की तुलना में 12.7% अधिक है। सरकार का लक्ष्य इस वित्त वर्ष में एसटीटी के जरिए 78,000 करोड़ रुपये जुटाना है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख