पर्सनल फाइनेंस
.png)
4 min read | अपडेटेड May 26, 2025, 13:10 IST
सारांश
गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में लोग ट्रैवल के काफी प्लान बना रहे हैं। चलिए ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में जानते हैं, जिन पर ट्रैवल से जुड़े अलग-अलग बेनिफिट्स मिलते हैं।

travel_credit-card.jpg
स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में लोग ट्रैवल के खूब प्लान्स भी बना रहे हैं। फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग, लाउंज एक्सेस जैसी तमाम सुविधाएं अलग-अलग क्रेडिट कार्ड्स पर मिलती हैं। ट्रैवल प्लान करने के लिए क्रेडिट कार्ड पर लोगों की निर्भरता काफी बढ़ चुकी है और इसके कुछ अहम कारण भी हैं। जैसे अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड अपने कस्टमर्स को ट्रैवल से जुड़े कई फायदे देते हैं, जिसमें EDGE Miles, एयरपोर्ट लाउंस एक्सेस, फ्लाइट बुकिंग पर मिलने वाले ऑफर शामिल हैं। चलिए एक नजर डालते हैं, ऐसे ही क्रेडिट कार्ड्स पर जो ट्रैवेल में आपको लुभावने ऑफर दे रहे हैं।
इसकी ज्वॉइंग फीस 5,000 रुपये है, जबकि एनुअल या रिन्यूएल फीस भी 5,000 रुपये ही है। ट्रैवल खर्च पर 2.5X EDGE Miles, 12 इंटरनेशनल या 18 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस हर साल।
इसकी ज्वॉइंग फीस 3,000 रुपये है, जबकि एनुअल या रिन्यूएल फीस भी 3,000 रुपये ही है। हर 100 के खर्च पर 5 EDGE Miles, 8 इंटरनेशनल या 32 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस हर साल।
इसकी ज्वॉइंग फीस 4,999 रुपये है, जबकि एनुअल या रिन्यूएल फीस भी 4,999 रुपये ही है। सभी ट्रैवल बुकिंग पर 2X रिवॉर्ड्स, Zomato, Yatra, EaseMytrip और कुछ अन्य ऐप्स पर 20% तक की छूट।
इसकी ज्वॉइंग फीस 30,000 रुपये है, जबकि एनुअल या रिन्यूएल फीस भी 30,000 रुपये ही है। अनलिमिटेड कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंस एक्सेस, ट्रैवल खर्च पर करीब 24% तक का वैल्यू बैक।
इसकी ज्वॉइंग फीस 10,000 रुपये है, जबकि एनुअल या रिन्यूएल फीस भी 10,000 रुपये ही है। अनलिमिटेड डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंस एक्सेस प्राइमरी मेंबर्स के साथ-साथ ऐड-ऑन मेंबर्स के लिए भी, 3.33% का हाइ बेस रिवॉर्ड्स रेट, प्रति 150 रुपये खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स।
इसकी ज्वॉइंग फीस 10,000 रुपये है, जबकि एनुअल या रिन्यूएल फीस 5,000 रुपये है। हर 200 रुपये के खर्च पर 6 Avios मिलते हैं, 36,000 तक Avios बोनस, माइलस्टोन बेनिफिट के लिए।
इसकी ज्वॉइंग फीस 1,500 रुपये है, जबकि एनुअल या रिन्यूएल फीस भी 1,500 रुपये ही है। हर साल आठ डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस, अगल-अलग कैटेगरी में खर्च पर 6% तक के रिवॉर्ड्स।
इसकी ज्वॉइंग फीस 10,000 रुपये है, जबकि एनुअल या रिन्यूएल फीस भी 10,000 रुपये ही है। अनलिमिटेड डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंस एक्सेस, हर 100 रुपये के खर्च पर 2.5 Skywards माइल्स।
इसकी ज्वॉइंग फीस 3,000 रुपये है, जबकि एनुअल या रिन्यूएल फीस भी 3,000 रुपये ही है। पार्टनर होटल खर्च पर 4X MB पॉइंट्स के साथ मैरियट बॉनवॉय सिल्वर एलीट स्टेटस, हर साल डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मिलाकर 12 लाउंज एक्सेस।
इसकी ज्वॉइंग फीस 999 रुपये है, जबकि एनुअल या रिन्यूएल फीस भी 999 रुपये ही है। MakeMyTrip पर करीब 6% तक की सेविंग्स, 1,000 रुपये का MMT वाउचर हर साल।
इसकी ज्वॉइंग फीस 499 रुपये है, जबकि एनुअल या रिन्यूएल फीस भी 499 रुपये ही है। ज्वॉइंग बेनिफिट्स के तौर पर 8,250 रुपये के Yatra.com के वाउचर्स, Yatra.com के जरिए फ्लाइट बुकिंग पर करीब 4,000 रुपये तक का ऑफ।
इसकी ज्वॉइंग फीस 350 रुपये है, जबकि एनुअल या रिन्यूएल फीस भी 350 रुपये ही है। EaseMyTrip के जरिए डोमेस्टिक या इंटरनेशनल होटल बुकिंग पर 20% तक का डिस्काउंट, 10% डिस्काउंट EaseMyTrip के जरिए डोमेस्टिक या इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग पर।
इस कार्ड के लिए कोई ज्वॉइनिंग या एनुअल/रिन्यूएल फीस नहीं है। Ixigo से ट्रैवल बुकिंग पर 10% का डिस्काउंट, Ixigo के जरिए ट्रेन बुकिंग कराने पर 4X रिवॉर्ड पॉइंट्स।
इसकी ज्वॉइंग फीस 1,499 रुपये है, जबकि एनुअल या रिन्यूएल फीस भी 1,499 रुपये ही है। IRCTC के जरिए बुकिंग कराने पर AC1, 2, 3, ECC, CC में 10% वैल्यूबैक। IRCTC पर 1:1 रेशियो में रिडीम करने योग्य रिवॉर्ड्स।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।