return to news
  1. 7-8% तक रिटर्न वाली कुछ FD स्कीम्स होने वाली हैं बंद, कब तक कर सकते हैं इन्वेस्ट?

पर्सनल फाइनेंस

7-8% तक रिटर्न वाली कुछ FD स्कीम्स होने वाली हैं बंद, कब तक कर सकते हैं इन्वेस्ट?

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 27, 2025, 05:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

कई बैंकों में 31 मार्च तक कुछ स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स चलेंगी और इसके बाद बंद हो जाएंगे। इन FD स्कीम्स में आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं, लेकिन कुछ स्कीम्स हैं, जो इस महीने के अंत तक बंद हो जाएंगी।

फिक्स्ड डिपॉजिट

7-8% तक रिटर्न वाली कुछ FD स्कीम्स होने वाली हैं बंद

Fixed Deposits (FD) को लेकर कुछ बैंक अपनी स्पेशल स्कीम बंद करने वाले हैं। एफडी की कुछ स्कीमों पर 8.05% का रेट ऑफ इंटरेस्ट है, लेकिन यह ज्यादा समय के लिए नहीं है, तो अगर आप भी FD में अपना कुछ पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो इन स्कीमों में बेहतर रेट ऑफ इंटरेस्ट के साथ जमा कर सकते हैं। चलिए ऐसी ही कुछ स्कीम्स के बारे में जानते हैं और इनकी आखिरी तारीख पर भी नजर डालते हैं।

IDBI बैंक की उत्सव कैलेबल स्कीम

आईडीबीआई बैंक की Utsav Callable FD Scheme में आपको बेहतर रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है। इसकी डेडलाइन 31 मार्च तक ही है तो अगर आपको इस स्कीम का फायदा उठाना है, तो आपको 31 मार्च से पहले पैसे लगाने होंगे। इस स्कीम के तहत अलग-अलग टेन्योर के हिसाब से आम नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग ब्याज दरें हैं। जैसे 300 दिन के लिए आम आदमी के लिए 7.05% ब्याज कमा सकते हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलेगा। 375 दिनों की बात करें तो 7.25% आम नागरिकों के लिए और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25% का रेट ऑफ इंटरेस्ट है। वहीं इस स्कीम के तहत सुपर सीनियर सिटिजेन्स को 8% से ऊपर तक की ब्याज दर भी मिल सकती है। इस स्कीम में अगर कोई सुपर सीनियर सिटिजन 555 दिनों के लिए अपना पैसा लगाता है, तो उसे 8.05% तक का रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है।

SBI बैंक की अमृत कलश स्कीम

एसबीआई की अमृत कलश एफडी स्कीम में पैसे लगाने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। इसके अलावा एसबीआई की एक और अमृत वृष्टि एफडी स्कीम भी है। अमृत वृष्टि की बात करें तो इसमें 444 दिन पैसे रखने पर आम नागरिकों को 7.25 जबकि सीनियर सिटजेन्स को 7.75% का रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है। वहीं अमृत कलश एफडी स्कीम में 400 दिनों तक पैसा रखने पर आम नागरिकों को 7.10% का जबकि सीनियर सिटिजेन्स को 7.60% का रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख