return to news
  1. Income Tax Bill 2025: नए इनकम टैक्स बिल में एडवांस टैक्स पर ब्याज प्रावधान के लिए सुधार अधिसूचना जारी

पर्सनल फाइनेंस

Income Tax Bill 2025: नए इनकम टैक्स बिल में एडवांस टैक्स पर ब्याज प्रावधान के लिए सुधार अधिसूचना जारी

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 12, 2025, 18:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Income Tax Bill 2025: मौजूदा नियमों के तहत जिन टैक्सपेयर्स पर 10000 रुपये या उससे अधिक का टैक्स लायबिलिटी होता है, उन्हें एडवांस टैक्स चार किस्तों में चुकाना होता है। इन किस्तों के लिए 15 जून, 15 सितंबर, 15 दिसंबर और 15 मार्च की तारीखें नियत होती हैं।

Income Tax Bill

Income Tax Bill 2025: इस अधिसूचना में निर्धारित तारीख तक एडवांस टैक्स की कम अदायगी करने पर 3 फीसदी ब्याज की वसूली का प्रावधान किया गया है।

Income Tax Bill 2025: वित्त मंत्रालय ने नए आयकर विधेयक में एडवांस टैक्स की कम अदायगी पर ब्याज वसूली संबंधी प्रावधान को लेकर मंगलवार को एक सुधार अधिसूचना जारी की। इस अधिसूचना में निर्धारित तारीख तक एडवांस टैक्स की कम अदायगी करने पर 3 फीसदी ब्याज की वसूली का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही इस प्रावधान को आयकर अधिनियम, 1961 के मौजूदा प्रावधानों के अनुरूप बना दिया गया है।

मौजूदा नियमों के तहत जिन टैक्सपेयर्स पर 10000 रुपये या उससे अधिक का टैक्स लायबिलिटी होता है, उन्हें एडवांस टैक्स चार किस्तों में चुकाना होता है। इन किस्तों के लिए 15 जून, 15 सितंबर, 15 दिसंबर और 15 मार्च की तारीखें नियत होती हैं।

सोमवार को लोकसभा में पारित इनकम टैक्स (नंबर 2) बिल, 2025 में प्रावधान था कि अगर तिमाही की नियत तिथि के अगले दिन ही एडवांस टैक्स राशि में कमी पूरी कर दी जाए तो 1 माह का 1 फीसदी ब्याज ही लगेगा।

सलाहकार कंपनी नांगिया एंडरसन एलएलपी में साझेदार संदीप झुनझुनवाला ने कहा कि यह प्रावधान मौजूदा टैक्स कानून के अनुरूप नहीं था और अब सुधार अधिसूचना के जरिये स्पष्टता लाकर मौजूदा प्रावधान के अनुरूप संशोधित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर एडवांस टैक्स की राशि में कमी नियत तिथि से एक दिन भी आगे पूरी की जाती है तो कम से कम तीन महीने का ब्याज देना होगा।’’ इनकम टैक्स (नंबर 2) बिल, 2025 कानून की शक्ल लेने पर छह दशक पुराने आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा। इसमें अध्यायों और शब्दों की संख्या को घटाकर टैक्स कानून को सरल बनाया जाएगा।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।