return to news
  1. FASTag annual pass: टोल प्लाजा पर बार-बार पेमेंट से छुटकारा, एनुअल पास से ₹3000 में कर सकेंगे 200 ट्रिप

पर्सनल फाइनेंस

FASTag annual pass: टोल प्लाजा पर बार-बार पेमेंट से छुटकारा, एनुअल पास से ₹3000 में कर सकेंगे 200 ट्रिप

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 18, 2025, 13:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

FASTag annual pass: यह एनुअल पास एक्टिवेशन की तारीख से एक साल तक या 200 ट्रिप तक (जो भी पहले हो) वैलिड रहेगा। इसे खास तौर पर नॉन-कमर्शियल प्राइवेट व्हीकल जैसे कार, जीप और वैन के लिए डिजाइन किया गया है।

FASTag annual pass

FASTag annual pass: इस पहल का मकसद हाईवे पर बिना किसी परेशानी के यात्रा को आसान बनाना है।

FASTag annual pass: सरकार 15 अगस्त 2025 से 3000 रुपये की कीमत पर FASTag-बेस्ड एनुअल पास शुरू करने जा रही है। अक्सर शिकायत होती है कि छोटी दूरी पर भी बार-बार टोल कटता है। ये नई व्यवस्था इस समस्या को खत्म करने में मदद करेगी। सरकार देश की सड़कों और टोल सिस्टम को आधुनिक और डिजिटल बना रही है। यह योजना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आज 18 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा की। इस नई पहल का मकसद हाईवे पर बिना किसी परेशानी के यात्रा को आसान बनाना है।

एक साल तक या 200 ट्रिप तक वैलिड रहेगा एनुअल पास

यह एनुअल पास एक्टिवेशन की तारीख से एक साल तक या 200 ट्रिप तक (जो भी पहले हो) वैलिड रहेगा। इसे खास तौर पर नॉन-कमर्शियल प्राइवेट व्हीकल जैसे कार, जीप और वैन के लिए डिजाइन किया गया है। एनुवल पास के जरिए पूरे देश में नेशनल हाईवे पर किसी बिना किसी रुकावट के और किफायती यात्रा संभव होगी।

कैसे मिलेगा एनुअल पास का एक्सेस?

एनुवल पास को एक्टिवेट करने और रिन्यूअल के लिए एक डेडिकेटेड लिंक जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप पर मिल जाएगी। इसके साथ ही यह लिंक NHAI और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होगी।

यात्रियों को कैसे होगा फायदा

यह पॉलिसी टोल प्लाजा से जुड़ी पुरानी समस्याओं को दूर करने के लिए बनाई गई है। यह योजना उन शिकायतों को दूर करने के लिए लाई गई है, जो अक्सर 60 किलोमीटर के अंदर दो टोल प्लाजा होने को लेकर मिलती थी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार अब आपको हर बार टोल देने की जरूरत नहीं होगी। Annual Pass में आप एक बार में पूरे साल का टोल एक साथ भर सकेंगे। इससे यात्रियों को टोल प्लाजा पर कम इंतजार करना पड़ेगा, ट्रैफिक जाम कम होगा और टोल प्लाजा पर झगड़े भी कम होंगे। इससे आपका सफर जल्दी और आरामदायक होगा।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख