return to news
  1. EPFO Rozgar Mela: 15वें रोजगार मेले में EPFO ने बांटे 976 नियुक्ति पत्र, iGOT Karmayogi पर मिलेगी ट्रेनिंग

पर्सनल फाइनेंस

EPFO Rozgar Mela: 15वें रोजगार मेले में EPFO ने बांटे 976 नियुक्ति पत्र, iGOT Karmayogi पर मिलेगी ट्रेनिंग

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 27, 2025, 10:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

EPFO ने 15वें रोजगार मेले के दौरान 976 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे। इन कर्मियों को iGOT Karmayogi प्लेटफॉर्म के माध्यम से ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही स्किल डिवेलपमेंट के मौके भी दिए जाएंगे ताकि भविष्य में बेहतर मौकों का फायदा उठा सकें। रोजगार मेले के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशभर के 15 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे।

EPFO ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के निर्देशों पर एक भर्ती कैलेंडर भी तैयार किया है।

EPFO ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के निर्देशों पर एक भर्ती कैलेंडर भी तैयार किया है।

15th Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आयोजित 15वें रोजगार मेले में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत आने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Association, EPFO) ने भी 976 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

केंद्रीय मंत्रालय देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले में EPFO के भाग लेने की जानकारी दी।

रोजगार मेले पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय ने कहा कि इस महत्वपूर्ण भर्ती अभियान के हिस्से के रूप में, EPFO अपने कार्यबल को मजबूत करने के लिए नई भर्तियों का स्वागत करता है, जिससे पूरे भारत में लाखों ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा सेवाओं की कुशल डिलीवरी सुनिश्चित हो सके।

संगठन ने शनिवार को 345 लेखा अधिकारियों/प्रवर्तन अधिकारियों और 631 सामाजिक सुरक्षा सहायकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए।

EPFO ने नियमित भर्तियां सुनिश्चित करने के लिए मुख्यालय में एक नियुक्ति खंड की स्थापना की है और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया के निर्देशों का पालन करते हुए एक भर्ती कैलेंडर तैयार किया है।

पिछले साल EPFO ने 159 सहायक भविष्य निधि आयुक्तों, 84 कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों, 28 आशुलिपिकों (स्टेनोग्राफरों) सहित अन्य पदों पर भर्ती की।

नवनियुक्त कर्मियों को iGOT Karmayogi प्लेटफॉर्म के माध्यम से ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ-साथ उन्हें औपचारिक प्रशिक्षण भी मिलेगा, जिससे वे अपने कौशल को बढ़ा सकेंगे और अपनी भूमिकाओं में उत्कृष्टता हासिल कर सकेंगे।

EPFO का कहना है कि ये नवनियुक्त कर्मचारी सरकार के मजबूत और समावेशी अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए भविष्य निधि, पेंशन और बीमा लाभ प्रदान करने के संगठन के मिशन में योगदान देंगे।

इसके पहले डेटा जारी करते हुए EPFO ने बताया था कि उसने फरवरी में कुल 16.10 लाख नए सदस्य जोड़े हैं। यह आंकड़ा पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 3.99% अधिक है। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईपीएफओ ने फरवरी, 2025 में लगभग 7.39 लाख नए सदस्य बनाए।

वहीं, रोजगार मेले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठा रही है कि रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों में इजाफा हो। PM ने कहा कि यह युवाओं के लिए अभूतपूर्व अवसरों का समय है।

PM मोदी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund, IMF) के मुताबिक भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था वाला देश बना रहेगा। PM मोदी ने कहा कि ऑटोमोबाइल और फुटवियर उद्योगों में उत्पादन और निर्यात ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा हुए हैं।

PM मोदी ने इस मौके पर हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने की बात करते हुए इस साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSM) की परीक्षा में शीर्ष पांच में से तीन ‘टॉपर’ महिलाओं का उदाहरण दिया।

साथ ही भारत के रियल टाइम लेनदेन में अग्रणी होने का जिक्र करते हुए इस दशक में युवाओं ने प्रौद्योगिकी, डेटा और नवाचार के क्षेत्र में भारत के उत्थान को गति देने पर जोर दिया।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख