return to news
  1. EPFO 3.0 के बड़े बदलाव: ATM से निकाल सकेंगे पैसा, ऑटो-क्लेम सेटलमेंट और तेज प्रोसेसिंग

पर्सनल फाइनेंस

EPFO 3.0 के बड़े बदलाव: ATM से निकाल सकेंगे पैसा, ऑटो-क्लेम सेटलमेंट और तेज प्रोसेसिंग

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 26, 2025, 13:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

EPFO 3.0 platform changes: नए EPFO ​​प्लेटफॉर्म की एक खास बात यह होगी कि लाभार्थी सीधे ATM से धनराशि निकाल सकेंगे। इसके अलावा, इसके तहत शिकायतों का समाधान पहले से ज्यादा तेजी और आसानी से होगा। नया पोर्टल ज्यादा यूजर-फ्रेंडली बनाया जाएगा।

EPFO 3.0 के तहत सदस्य अपने PF फंड को ATM से भी निकाल सकेंगे।

EPFO 3.0 के तहत सदस्य अपने PF फंड को ATM से भी निकाल सकेंगे।

EPFO 3.0 platform changes: एम्प्लॉयीस प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) जल्द ही अपना नया प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने वाला है। यह नया सिस्टम मई से जून 2025 के बीच शुरू हो सकता है, जिसकी जानकारी श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने अप्रैल में दी थी। पिछले महीने मंत्री ने कहा, "EPFO जल्द ही एक मजबूत IT प्लेटफॉर्म की मदद से वर्जन 3.0 लागू करेगा, ताकि ऑटो-क्लेम सेटलमेंट, डिजिटल करेक्शन और ATM-बेस्ड फंड निकासी सहित सहज और आसान सर्विस प्रदान की जा सकें।"

नए EPFO प्लेटफॉर्म की एक खास बात यह होगी कि लाभार्थी सीधे ATM से धनराशि निकाल सकेंगे। यहां नए प्लेटफॉर्म में होने वाले संभावित बदलावों की पूरी जानकारी दी गई है।

EPFO 3.0 में क्या-क्या नए बदलाव होंगे?

1. ऑटो-क्लेम सेटलमेंट

अब क्लेम खुद-ब-खुद प्रोसेस हो जाएगा, बिना किसी मैन्युअल हस्तक्षेप के। इससे PF निकालने की प्रक्रिया तेज और आसान हो जाएगी।

2. ATM से पैसा निकालने की सुविधा

EPFO 3.0 के तहत सदस्य अपने PF फंड को ATM से भी निकाल सकेंगे, जैसे बैंक से पैसे निकालते हैं।

3. डिजिटल सुधार और सेवाएं

अब ऑनलाइन ही अपने खाते की जानकारी सुधार सकेंगे, जैसे नाम, जन्मतिथि आदि। इसके लिए लंबा-चौड़ा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी।

4. OTP बेस्ड ऑथेंटिकेशन

अब अकाउंट अपडेट के लिए OTP बेस्ड वेरिफिकेशन होगा, जिससे प्रक्रिया सरल और तेज हो जाएगी।

पेंशन सुविधाएं और आसान पहुंच

EPFO ने Centralised Pension Payment System (CPPS) लागू किया है। इसके तहत EPS 1995 के पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक या ब्रांच से पेंशन निकाल सकते हैं। अब पेंशन के लिए EPFO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। जनवरी 2025 तक लगभग ₹1570 करोड़ पेंशन 68 लाख से ज्यादा लोगों को दी जा चुकी है।

अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण

EPFO भविष्य में अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना जैसी योजनाओं को भी जोड़ सकता है, जिससे असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्र के कामगारों को ज्यादा लाभ मिल सके।

शिकायत निवारण प्रणाली में सुधार

EPFO 3.0 के तहत शिकायतों का समाधान पहले से ज्यादा तेजी और आसानी से होगा। नया पोर्टल ज्यादा यूजर-फ्रेंडली बनाया जाएगा।

ESIC सेवाओं में विस्तार

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) अब आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने की तैयारी में है। इससे ESIC लाभार्थियों को निजी और चैरिटेबल अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज मिल सकेगा। अभी ESIC के 165 अस्पतालों के जरिए 18 करोड़ से ज्यादा लोग सेवाएं ले रहे हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।