return to news
  1. UIDAI जल्द शुरू करेगा नया e-Aadhaar सिस्टम, घर बैठे होंगे सभी काम, पेपरलेस करने की तैयारी

पर्सनल फाइनेंस

UIDAI जल्द शुरू करेगा नया e-Aadhaar सिस्टम, घर बैठे होंगे सभी काम, पेपरलेस करने की तैयारी

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 17, 2025, 14:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अब Aadhaar का एक QR कोड आधारित डिजिटल सिस्टम लाया जा रहा है। इसके जरिए लोग अपने Aadhaar को डिजिटल तरीके से शेयर कर सकेंगे। इसमें पूरा Aadhaar या फिर "masked" फॉर्मेट चुनने का विकल्प होगा। इसका इस्तेमाल होटल में चेक-इन, ट्रेन यात्रा, और प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के समय पहचान जैसी चीजों के लिए किया जा सकेगा।

Aadhaar

e-Aadhaar: नए सिस्टम से आधार कार्ड की फोटोकॉपी की जरूरत खत्म हो जाएगी।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI एक नया e-Aadhaar सिस्टम शुरू करने जा रहा है। नए सिस्टम से आधार कार्ड की फोटोकॉपी की जरूरत खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही डेटा अपडेट करने की प्रक्रिया भी आसान और डिजिटल हो जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक UIDAI के CEO भुवनेश कुमार के अनुसार नवंबर 2025 तक इस सिस्टम के पूरी तरह चालू होने की उम्मीद है।

कुमार के मुताबिक नए सिस्टम से जल्द ही घर बैठे फिंगरप्रिंट और IRIS के अलावा अन्य सभी काम किए जा सकेंगे। इस पहल के साथ आधार इकोसिस्टम को लोगों के लिए आसान और पेपरलेस बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

कैसे काम करेगा नया सिस्टम?

अब Aadhaar का एक QR कोड आधारित डिजिटल सिस्टम लाया जा रहा है। इसके जरिए लोग अपने Aadhaar को डिजिटल तरीके से शेयर कर सकेंगे। इसमें पूरा Aadhaar या फिर "masked" फॉर्मेट चुनने का विकल्प होगा। इसका इस्तेमाल होटल में चेक-इन, ट्रेन यात्रा, और प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के समय पहचान जैसी चीजों के लिए किया जा सकेगा। इसका मुख्य मकसद है लोगों को अपने डेटा पर ज्यादा कंट्रोल देना और आधार की पहचान से जुड़ी धोखाधड़ी को रोकना।

Aadhaar अपडेट करना अब आसान

अब नया Aadhaar एप्लिकेशन शुरू किया जा चुका है, जिसे अभी तक 2000 मशीनों में लगाया गया है, जबकि लक्ष्य है 1 लाख मशीनों का। इस ऐप से आप पता, मोबाइल नंबर, नाम और जन्मतिथि खुद ही अपडेट कर पाएंगे। अब केवल बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या आंख की स्कैनिंग) के लिए आपको सेंटर जाना होगा।

यह अपडेट्स कई सरकारी दस्तावेजों के साथ लिंक करके किए जाएंगे। जिसमें जन्म और स्कूल सर्टिफिकेट, पैन कार्ड और पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड (PDS) और मनरेगा रिकॉर्ड्स शामिल हैं। सरकार बिजली बिलों को भी इस सिस्टम से जोड़ने की योजना बना रही है ताकि पते का प्रमाण देना और आसान हो जाए।

धोखाधड़ी होगी कम

UIDAI का कहना है कि इस नए सिस्टम से फर्जी दस्तावेजों और झूठे रजिस्ट्रेशन पर रोक लगेगी। खासकर प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त के मामलों में। राज्य सरकारों के साथ मिलकर योजना बनाई जा रही है कि प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के समय Aadhaar वेरिफिकेशन जरूरी हो। QR कोड के जरिए पहचान को सिर्फ आपकी सहमति से ही शेयर किया जाएगा, जैसे होटल, गेस्ट हाउस या सरकारी सेवाओं में।

बच्चों के Aadhaar अपडेट कराने पर भी फोकस

UIDAI अब स्कूलों के साथ मिलकर 5–7 साल और 15–17 साल के बच्चों का Aadhaar अपडेट कराने पर काम कर रहा है। अनुमान है कि लगभग 8 करोड़ छोटे बच्चों को अपडेट की जरूरत है और करीब 10 करोड़ किशोरों को भी अपडेट करना होगा। इसके लिए स्कूलों में आधार अपडेट कैंप लगाए जाएंगे और अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख