return to news
  1. Firecracker Insurance: सिर्फ ₹5 में ₹50000 तक का कवर, इस प्लान के साथ मना सकते हैं सुरक्षित दिवाली

पर्सनल फाइनेंस

Firecracker Insurance: सिर्फ ₹5 में ₹50000 तक का कवर, इस प्लान के साथ मना सकते हैं सुरक्षित दिवाली

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 20, 2025, 14:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Firecracker Insurance: हर बार दिवाली में देश भर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। इनमें से ज्यादातर मरीज आतिशबाजी करते समय जल जाते हैं। इसकी वजह से रोशनी का यह त्योहार अक्सर कई परिवारों के लिए खतरनाक साबित हो जाता है।

Firecracker Insurance

Firecracker Insurance: हर बार दिवाली में देश भर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है।

Firecracker Insurance: दिवाली के मौके पर खुशी मनाने के लिए पटाखे फोड़े जाते हैं। हालांकि, इस दौरान देश में पटाखों की वजह से दुर्घटनाओं की खबरें भी आती हैं। बच्चों से लेकर बड़े तक पटाखे फोड़ते समय अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। हर बार दिवाली में देश भर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। इनमें से ज्यादातर मरीज आतिशबाजी करते समय जल जाते हैं। इसकी वजह से रोशनी का यह त्योहार अक्सर कई परिवारों के लिए खतरनाक साबित हो जाता है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इन घटनाओं से बचने के लिए लोगों को आतिशबाजी करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इसके अलावा, फायरक्रैकर इंश्योरेंस पॉलिसी (Firecracker Insurance) भी आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है।

सिर्फ 5 रुपये का है इंश्योरेंस प्लान

घरेलू कंज्यूमर-फर्स्ट इंश्योरटेक प्लेटफॉर्म CoverSure ने फायरक्रैकर इंश्योरेंस का यह विकल्प अपने कस्टमर्स के लिए पेश किया है। यह एक शॉर्ट टर्म फेस्टिव प्लान है, जिसकी कीमत केवल ₹5 है। इसे परिवारों को दिवाली में पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने के लिए तैयार किया गया है।

10 दिनों तक रहेगा वैलिड

CoverSure का Firecracker Insurance प्लान अचानक मौत के मामले में ₹50,000 और आग से जलने वाली चोटों के लिए ₹10,000 का कवरेज प्रदान करता है, जो खरीद के अगले दिन से 10 दिनों तक वैलिड रहेगा। यह प्लान CoverSure के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसके लिए किसी दस्तावेज या मेडिकल चेक-अप की जरूरत नहीं है। इसका उद्देश्य है कि हर भारतीय परिवार दिवाली के दौरान सुरक्षित तरीके से त्योहार मना सके।

Firecracker Insurance प्लान की खास बातें

  • 5 रुपये के इस इंश्योरेंस प्लान में क्या-क्या कवर होगा?
  • पटाखों से सीधे हुए अचानक मौत पर: ₹50,000 तक का कवर
  • आग से जलने और चोटों पर: ₹10,000 तक का कवर
  • खरीद के अगले दिन से 10 दिन तक वैलिड
  • CoverSure ऐप या वेबसाइट के जरिए डिजिटल खरीद और तुरंत एक्टिवेशन

हालांकि यह योजना किसी स्टैंडर्ड हेल्थ या टर्म पॉलिसी का विकल्प नहीं है, यह उन्हें पूरा करती है और उन छोटे-समय के, ज्यादा होने वाले जोखिमों को कवर करती है जिन्हें पारंपरिक पॉलिसी अक्सर शामिल नहीं करती।

क्यों है Firecracker Insurance उपयोगी

ज्यादातर भारतीय लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस में निवेश करते हैं, लेकिन छोटी अवधि वाले जोखिम कवरेज में अभी भी दिलचस्पी कम दिखती है। CoverSure का यह कम लागत वाला प्लान उन घरों के लिए वित्तीय सुरक्षा की तरह काम करता है जिनके पास व्यापक हेल्थ कवरेज या दुर्घटना बीमा नहीं है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख