return to news
  1. अब DigiLocker पर मिलेंगी EPFO की सर्विसेज, कहीं से और कभी भी चेक कर सकेंगे अपना PF बैलेंस और पासबुक

पर्सनल फाइनेंस

अब DigiLocker पर मिलेंगी EPFO की सर्विसेज, कहीं से और कभी भी चेक कर सकेंगे अपना PF बैलेंस और पासबुक

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 21, 2025, 15:10 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

DigiLocker के माध्यम से आप UMANG ऐप से जुड़ सकते हैं। उमंग ऐप भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक मोबाइल एप्लिकेशन है। इसके जरिए केंद्र और राज्य सरकार की कई सर्विसेज तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। साथ ही इस पर आप अपना पीएफ बैलेंस और पासबुक भी देख सकते हैं।

epfo

UMANG ऐप भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक मोबाइल एप्लिकेशन है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स अब DigiLocker पर कहीं से भी, कभी भी अपना पीएफ बैलेंस और पासबुक देख सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है। EPFO सर्विसेज अब डिजिलॉकर पर उपलब्ध हैं। EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि सब्सक्राइबर्स अपने UAN कार्ड, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और स्कीम सर्टिफिकेट सहित अपने EPFO डॉक्यूमेंट्स कभी भी चेक कर सकते हैं।

UMANG ऐप से जुड़ना होगा

डिजिलॉकर के माध्यम से आप UMANG ऐप से जुड़ सकते हैं। उमंग ऐप भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक मोबाइल एप्लिकेशन है। इसके जरिए केंद्र और राज्य सरकार की कई सर्विसेज तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। साथ ही इस पर आप अपना पीएफ बैलेंस और पासबुक भी देख सकते हैं।

UMANG ऐप के जरिए पासबुक डाउनलोड करने का विकल्प लंबे समय से मौजूद है, लेकिन अब डिजिलॉकर के जरिए सीधे पहुंच की सुविधा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी शुरू की गई है ताकि एक ही ऐप के जरिए यह प्रक्रिया और भी आसानी से हो सके। यह सुविधा जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी शुरू की जा सकती है। वर्तमान में, डिजिलॉकर के जरिए पासबुक एक्सेस करने की कोशिश करते समय उन्हें उमंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है।

UAN एक्टिवेशन

18 जुलाई को एक्स पर एक अन्य पोस्ट में EPFO ने कहा कि सदस्य उमंग ऐप के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए आसानी से अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) प्रमाणित कर सकते हैं। एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए UAN एक्टिवेशन जरूरी है।

ELI स्कीम के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी व्यापक योजना के तहत तीन योजनाओं का शुभारंभ किया है। इसका मकसद ₹2 लाख करोड़ के खर्च से चार करोड़ युवाओं को रोजगार प्रदान करना और उनके कौशल का विकास करना है।

EPFO की ऑनलाइन सर्विसेज जैसे कि पैसे निकालना, कॉन्टैक्ट डीटेल अपडेट करना और EPF बैलेंस चेक करने के लिए भी UAN एक्टिवेशन जरूरी है। EPFO अपने सदस्यों को सलाह देता है कि वे अपना UAN एक्टिव करें और अपने आधार को बैंक अकाउंट्स से लिंक करें ताकि वे EPFO की सभी डिजिटल सर्विसेज का लाभ उठा सकें और ELI स्कीम के तहत लाभ प्राप्त कर सकें।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।