return to news
  1. NPS से UPS में 30 सितंबर से पहले करना होगा शिफ्ट, कैसे कर सकते हैं आवेदन? यहां समझें हर जरूरी बात

पर्सनल फाइनेंस

NPS से UPS में 30 सितंबर से पहले करना होगा शिफ्ट, कैसे कर सकते हैं आवेदन? यहां समझें हर जरूरी बात

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 22, 2025, 16:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने बताया है कि केंद्रीय सरकारी कर्मचारी जो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में स्विच करने के लिए योग्य हैं, वे अब अपनी रिक्वेस्ट अपने नोडल ऑफिस में फिजिकल फॉर्म के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं।

pension

1 अप्रैल 2025 या उसके बाद भर्ती हुए कर्मचारी UPS के लिए विकल्प चुन सकते हैं।

Unified Pension Scheme: अगर आप केंद्रीय सरकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में स्विच कर सकते हैं। इस विकल्प को चुनने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2025 है। PFRDA ने बताया है कि अगर ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए, तो फिजिकल फॉर्म अपने नोडल ऑफिस में जमा किया जा सकता है।

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने बताया है कि केंद्रीय सरकारी कर्मचारी जो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में स्विच करने के लिए योग्य हैं, वे अब अपनी रिक्वेस्ट अपने नोडल ऑफिस में फिजिकल फॉर्म के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं।

यह बदलाव क्यों लाया गया?

वित्त मंत्रालय ने पहले UPS को 24 जनवरी 2024 की नोटिफिकेशन के जरिए अधिसूचित किया था। PFRDA ने यह स्पष्ट किया कि अगर कोई सब्सक्राइबर ऑनलाइन CRA सिस्टम के माध्यम से फॉर्म सबमिट नहीं कर पा रहा है, तो वह फिजिकल एप्लिकेशन जमा कर सकता है।

UPS–NPS स्विच क्या है?

  • NPS (National Pension System): मार्केट-लिंक्ड रिटायरमेंट प्लान, जिसमें कर्मचारी और सरकार दोनों योगदान करते हैं। पेंशन की राशि फंड के प्रदर्शन पर निर्भर करती है।
  • UPS (Unified Pension Scheme): नया विकल्प, जिसमें रिटायरमेंट के बाद निश्चित पेंशन मिलने की सुविधा होती है।
  • स्विच विकल्प: योग्य कर्मचारी और पहले के रिटायर्ड कर्मचारी एक बार UPS में स्विच कर सकते हैं। UPS चुनने वाले कर्मचारियों को भविष्य में वापस NPS में जाने की सुविधा भी रहेगी।

कौन स्विच कर सकता है?

  • UPS के तहत योग्य केंद्रीय सरकारी कर्मचारी
  • पहले NPS के तहत रिटायर्ड कर्मचारी
  • 1 अप्रैल से 31 अगस्त 2025 के बीच सेवा में शामिल हुए कर्मचारी (उनके लिए भी अंतिम तारीख 30 सितंबर है)

PFRDA की चेतावनी

30 सितंबर की अंतिम तारीख नजदीक आने के कारण PFRDA सभी योग्य कर्मचारियों से आग्रह कर रहा है कि वे जल्दी ही अपना विकल्प चुन लें ताकि कोई तकनीकी या अन्य समस्या न हो।

UPS के लिए आवेदन कैसे करें?

PFRDA ने X (पूर्व में Twitter) पर बताया:

  1. Protean CRA की वेबसाइट से Migration & Claim Forms डाउनलोड करें: https://npscra.nsdl.co.in
  2. फिजिकल फॉर्म अपने Drawing & Disbursing Officer (DDO) को जमा करें

  3. अंतिम तारीख: 30 सितंबर

यदि ऑनलाइन सिस्टम में गड़बड़ी हो

PFRDA ने चेतावनी दी कि अगर ऑनलाइन CRA सिस्टम उपलब्ध नहीं है या तकनीकी गड़बड़ी हो रही है, तो फिजिकल सबमिशन कराएं।

UPS स्विच से जुड़े सामान्य प्रश्न (FAQs)

1. कौन से फॉर्म भरने हैं?

  • Form A1: 1 अप्रैल 2025 के बाद भर्ती हुए नए कर्मचारी
  • Form A2: पहले से NPS के तहत कर्मचारी

2. फॉर्म कहां से डाउनलोड करें?

3. क्या पुराने कर्मचारी UPS के लिए योग्य हैं?

  • हां, 1 अप्रैल 2025 तक सेवा में मौजूद कर्मचारी UPS के लिए विकल्प चुन सकते हैं।

4. क्या नए भर्ती कर्मचारी UPS के लिए योग्य हैं?

  • हां, 1 अप्रैल 2025 या उसके बाद भर्ती हुए कर्मचारी UPS के लिए विकल्प चुन सकते हैं।

5. अगर कर्मचारी समय पर UPS ऑप्शन नहीं चुनता?

  • ऐसे व्यक्ति को NPS में बने रहने के लिए माना जाएगा।

6. क्या UPS सब्सक्राइबर NPS अकाउंट रख सकते हैं?

  • हां, UPS सब्सक्राइबर वैकल्पिक रूप से NPS Tier I और Tier II अकाउंट भी रख सकते हैं।
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख