return to news
  1. टेंशन नहीं… बुढ़ापे में पेंशन की गारंटी देती है ये सरकारी स्कीम, हर महीने मिलता है निवेश का 9 गुना पैसा

पर्सनल फाइनेंस

टेंशन नहीं… बुढ़ापे में पेंशन की गारंटी देती है ये सरकारी स्कीम, हर महीने मिलता है निवेश का 9 गुना पैसा

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 06, 2025, 15:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अटल पेंशन योजना में निवेश करके बुजुर्गावस्था में हर महीने तय पेंशन पाई जा सकती है। निवेश की तुलना में यहां 9 गुना तक लाभ मिलता है। 18 से 40 साल की उम्र में आवेदन संभव है और प्रीमियम बहुत कम है।

पेंशन स्कीम

ये सरकारी स्कीम बुढ़ापे में पेंशन की गारंटी देती है , यहां जानें हर एक बात

रिटायरमेंट के बाद आर्थिक दिक्कतें अक्सर लोगों को परेशान करती हैं। ऐसे समय में पेंशन की गारंटी सबसे बड़ा सहारा बनती है। सरकार की अटल पेंशन योजना (APY) ऐसी ही एक स्कीम है, जो निवेशकों को उनके योगदान की तुलना में करीब 9 गुना ज्यादा पेंशन देती है। यानी आज अगर आप छोटी रकम जमा करते हैं, तो बुजुर्गावस्था में हर महीने तय पेंशन पाकर आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

अटल पेंशन योजना में 18 से 40 साल की उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं। योजना में जितनी जल्दी प्रवेश करेंगे, उतना ही कम योगदान करना होगा। यह स्कीम खासतौर पर असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों, छोटे दुकानदारों, किसानों और उन लोगों के लिए है, जिनके पास अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ नहीं है।

निवेश का 9 गुना मिलेगा पेंशन

इस स्कीम में पेंशन की राशि पहले से तय है। इसमें 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की मासिक पेंशन का विकल्प मौजूद है। उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति 30 साल की उम्र में योजना से जुड़ता है और 5000 रुपए मासिक पेंशन का चुनाव करता है, तो उसे केवल 577 रुपए हर महीने जमा करने होंगे। 30 साल तक यह योगदान देने के बाद 60 साल की उम्र में उसे 5000 रुपए की गारंटीड पेंशन मिलेगी।

अटल पेंशन योजना की खासियत है कि इसमें बहुत कम रकम से शुरुआत की जा सकती है। 1000 रुपए मंथली पेंशन पाने के लिए मासिक योगदान बेहद कम है। वहीं, अधिकतम 5000 रुपए की पेंशन के लिए भी योगदान सामान्य परिवार के बजट में आसानी से फिट हो सकता है। यही वजह है कि देश के करोड़ों लोग इस योजना का हिस्सा बन चुके हैं।

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाने के लिए नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। यहां पर APY का फॉर्म भरकर आधार कार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इसके अलावा, इस स्कीम का लाभ ऑनलाइन भी लिया जा सकता है। इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।