return to news
  1. क्यों बढ़ रही एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स की लोकप्रियता? अक्टूबर में AUM 13% बढ़कर ₹2.5 लाख करोड़ तक पहुंचा

पर्सनल फाइनेंस

क्यों बढ़ रही एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स की लोकप्रियता? अक्टूबर में AUM 13% बढ़कर ₹2.5 लाख करोड़ तक पहुंचा

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 28, 2025, 17:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Aggressive Hybrid Mutual Funds: इस कैटेगरी का परिसंपत्ति आधार अक्टूबर 2025 में सालाना आधार पर 13% बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह विस्तार ऐसे समय में हुआ है, जब निफ्टी एक साल के लंबे सुधार और अत्यधिक अस्थिरता के दौर से गुजरा है।

एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स

क्यों बढ़ रही एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स की लोकप्रियता?

पिछले कुछ समय में इन्वेस्टरों के बीच एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। इस कैटेगरी का परिसंपत्ति आधार अक्टूबर 2025 में सालाना आधार पर 13% बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह विस्तार ऐसे समय में हुआ है, जब निफ्टी एक साल के लंबे सुधार और अत्यधिक अस्थिरता के दौर से गुजरा है। इससे कई निवेशक मिक्स्ड सेगमेंट के जरिए स्थिरता की तलाश कर रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, निवेशक आधार में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और ‘फोलियो’ की संख्या पिछले साल की तुलना में चार लाख बढ़कर अक्टूबर 2025 तक 60.44 लाख हो गई है। अक्टूबर 2024 में यह 56.41 लाख थी।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

यह प्रवृत्ति संतुलित निवेश दृष्टिकोण की बढ़ती अपील को उजागर करती है जो वृद्धि और स्थिरता को एकसाथ लाती है। इस बढ़ती रुचि के अनुरूप, ‘एग्रेसिव हाइब्रिड फंड’ ने विभिन्न समय-सीमाओं में मजबूत रिटर्न दिया है। ‘एग्रेसिव हाइब्रिड फंड’, इक्विटी और ऋण जोखिमों (Debt risk) को मिश्रित करने वाला एक निवेश समाधान है। एएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार, ‘एग्रेसिव हाइब्रिड फंड’ का परिसंपत्ति आधार अक्टूबर 2024 के 2.21 लाख करोड़ रुपये से 13% बढ़कर अक्टूबर 2025 में 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया। दो और पांच साल की अवधि में एग्रेसिव हाइब्रिड फंड ने निफ्टी 50 हाइब्रिड कम्पोजिट डेट 65:35 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड 19.6% के मजबूत दो-वर्षीय सीएजीआर और 24.7% के प्रभावशाली पांच-वर्षीय सीएजीआर के साथ टॉप पर है। इसके बाद महिंद्रा मैनुलाइफ एग्रेसिव हाइब्रिड फंड है जिसने क्रम से 19.3% और 20.4% का रिटर्न दिया है। बंधन, एडलवाइस और इन्वेस्को इंडिया एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स जैसी अन्य योजनाओं ने भी दो अंकों का रिटर्न दिया है जो दो सालों में 18-19% और पांच सालों में 16.5-19.9% के बीच रहा है। इसकी तुलना में निफ्टी ने बहुत कम 13.1% रिटर्न दिया है।

भाषा इनपुट के साथ
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख