return to news
  1. Aadhaar-PAN Linking Deadline: अब सिर्फ 4 दिन बाकी, अब भी लापरवाही की तो बंद हो जाएगा पैन, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

पर्सनल फाइनेंस

Aadhaar-PAN Linking Deadline: अब सिर्फ 4 दिन बाकी, अब भी लापरवाही की तो बंद हो जाएगा पैन, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 27, 2025, 22:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Aadhaar-PAN Linking Deadline: पैन को आधार से लिंक करने से पहले, इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर ₹1000 का जुर्माना देना होगा। सरकार ने इसे इसलिए अनिवार्य किया है ताकि पहचान वेरिफाई की जा सके और डुप्लीकेट PAN जारी होने से रोका जा सके।

PAN-aadhar

PAN-aadhar Link: ऐसा न करने पर आपका PAN कार्ड अमान्य हो सकता है।

PAN और Aadhaar को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 है। जिन टैक्सपेयर्स ने अभी तक अभी तक यह काम नहीं निपटाया है उनके पास अब 4 दिन का समय ही बचा है। ऐसा न करने पर आपका PAN कार्ड अमान्य हो सकता है और टैक्स और फाइनेंशियल एक्टिविटीज़ में बड़ी रुकावटें आ सकती हैं। इससे आप PAN का इस्तेमाल बैंकिंग, टैक्स भुगतान या अन्य वित्तीय लेनदेन में नहीं कर पाएंगे। पैन को आधार से लिंक करने से पहले, इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर ₹1000 का जुर्माना देना होगा। सरकार ने इसे इसलिए अनिवार्य किया है ताकि पहचान वेरिफाई की जा सके और डुप्लीकेट PAN जारी होने से रोका जा सके।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

PAN को Aadhaar से लिंक कैसे करें?

  1. Income Tax e-filing पोर्टल पर जाएं और लॉगिन करें।

  2. Profile सेक्शन में जाएं और ‘Link Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें।

  3. अपना PAN और Aadhaar नंबर डालें और ‘Continue to pay through e-pay tax’ पर क्लिक करें।

  4. संबंधित Assessment Year और Payment Type को ‘Other Receipts’ चुनें।

  5. राशि अपने आप दिखाई जाएगी, Continue पर क्लिक करें।

  6. Challan जनरेट होगा। भुगतान का तरीका चुनें और बैंक वेबसाइट पर भुगतान करें।

  7. भुगतान के बाद PAN को Aadhaar से लिंक करें।

लिंकिंग का स्टेटस कैसे चेक करें?

  1. Income Tax e-filing पोर्टल पर जाएं और ‘Link Aadhaar Status’ पर क्लिक करें।

  2. अपना PAN और Aadhaar नंबर डालें और सबमिट करें।

  3. लिंकिंग का स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।

अगर PAN और Aadhaar के डिटेल मैच नहीं करते?

  1. Aadhaar में सुधार: UIDAI पोर्टल पर जाएं और अपनी डिटेल्स अपडेट करें।

  2. PAN में सुधार: Protean (NSDL) या UTIITSL पोर्टल पर जाएं और PAN सुधारें।

  3. अगर अभी भी त्रुटि रहती है, तो निकटतम PAN सर्विस सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराएं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख