return to news
  1. 5 साल से छोटे बच्चों के आधार को 7 साल की उम्र में जरूर करा लें अपडेट, नहीं तो पड़ सकता है भारी

पर्सनल फाइनेंस

5 साल से छोटे बच्चों के आधार को 7 साल की उम्र में जरूर करा लें अपडेट, नहीं तो पड़ सकता है भारी

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 16, 2025, 08:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अगर आपने अपने बच्चे का आधार पांच साल से कम की उम्र में बनवाया है, तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है। 7 साल की उम्र तक आपको इसको अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया गया है, नहीं तो आपके बच्चे का आधार कार्ड निष्क्रिय भी किया जा सकता है।

आधार कार्ड

पांच साल से छोटे बच्चे का आधार सात साल की उम्र में अपडेट करवाना अनिवार्य

पांच साल से कम उम्र में आधार कार्ड बनवाने वाले बच्चों के लिए सात साल की उम्र पार करने के बाद अपने बायोमेट्रिक्स को अपडेट करवाना जरूरी है। ऐसा न करने पर उनकी विशिष्ट पहचान संख्या को निष्क्रिय किया जा सकता है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। Unique Identification Authority of India (UIDAI) यानी कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने ‘बायोमेट्रिक को अनिवार्य रूप से अपडेट करने’ (एमबीयू) का प्रोसेस पूरा करने के लिए बच्चों के आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर एसएमएस मैसेज भेजना शुरू कर दिया है।

बयान के मुताबिक, ‘बच्चों के बायोमेट्रिक आंकड़ों की सटीकता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए एमबीयू का समय पर पूरा होना एक आवश्यक शर्त है। अगर सात साल की आयु के बाद भी एमबीयू को पूरा नहीं किया जाता है, तो मौजूदा नियमों के हिसाब से आधार नंबर निष्क्रिय हो सकता है।’ यूआईडीएआई के एक अधिकारी ने कहा कि अगर बच्चे अपनी उंगलियों के निशान और आंखों की पुतली के ब्योरे को अपडेट नहीं कराते हैं, तो उन्हें आधार से जुड़ी अलग-अलग योजनाओं का फायदा उठाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

पांच साल तक के बच्चे का आधार बिना बायोमेट्रिक कैसे बनता है?

दरअसल, पांच साल से कम उम्र के बच्चों के आधार एनरोलमेंट के लिए उनकी उंगलियों के निशान और आंखों की पुतलियों के बायोमेट्रिक्स नहीं लिए जाते हैं। पांच साल से कम उम्र के बच्चे की फोटो, नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, एड्रेस और प्रमाण के डॉक्यूमेंट्स से ही आधार के लिए एनरोलमेंट होता है। बयान के मुताबिक, ‘मौजूदा नियमों के हिसाब से बच्चे के पांच साल का होने पर उसके आधार डीटेल्स में उंगलियों के निशान, आंखों की पुतलियों और फोटो को अनिवार्य रूप से अपडेट करना जरूरी है। यह बायोमेट्रिक को अनिवार्य रूप से अपडेट करने का पहला मौका होता है।’

सात साल तक बायोमेट्रिक अपडेट कराना फ्री

अगर बच्चा पांच से सात साल की आयु के बीच अनिवार्य बायोमेट्रिक अपटेड करवाता है तो यह फ्री है। लेकिन सात साल की आयु के बाद बायोमेट्रिक को अपडेट कराने के लिए 100 रुपये की फीस लगती है। यूआईडीएआई ने कहा कि अपडेटेड बायोमेट्रिक के साथ बना आधार कार्ड बच्चे के जीवन को आसान बनाता है और स्कूल में एडमिशन, प्रवेश परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन, स्कॉलरशिप आदि सेवाओं का फायदा उठाने में आधार के बिना किसी मुश्किल के इस्तेमाल को सुनिश्चित करता है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।