return to news
  1. Aadhaar: स्कूल में ही हो जाएगा बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट, एडमिशन से स्कॉलरशिप तक के लिए है जरूरी

पर्सनल फाइनेंस

Aadhaar: स्कूल में ही हो जाएगा बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट, एडमिशन से स्कॉलरशिप तक के लिए है जरूरी

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 21, 2025, 14:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Aadhaar: अपडेटेड आधार से बच्चों को स्कूल में एडमिशन, प्रवेश परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन, स्कॉलरशिप का लाभ, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम्स जैसी सुविधाएं (जहां भी लागू हो) आसानी से मिल सकेंगी। पांच साल की आयु के होने के बाद यह प्रक्रिया करना अनिवार्य है।

Aadhaar update

Aadhaar update: UIDAI ने इस प्रोजेक्ट को अगले दो महीने में चरणबद्ध तरीके से लागू करने की योजना बनाई है।

Aadhaar biometric updates: बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए अब माता-पिता को भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं है। अब यह जरूरी काम स्कूल परिसर में ही हो जाएगा। दरअसल, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसके तहत स्कूलों में ही बच्चों को आधार बायोमेट्रिक अपडेट कराने सुविधा मिलने लगेगी। UIDAI ने इस प्रोजेक्ट को अगले दो महीने में चरणबद्ध तरीके से लागू करने की योजना बनाई है।

7 करोड़ से ज्यादा बच्चों का ‘बायोमेट्रिक अपडेट पेंडिंग

UIDAI के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) भुवनेश कुमार ने बताया कि सात करोड़ से ज्यादा बच्चों ने ‘आधार’ के लिए अब तक अपने ‘बायोमेट्रिक अपडेट’ नहीं किए हैं। पांच साल की आयु के होने के बाद यह प्रक्रिया करना अनिवार्य है। इस प्रोजेक्ट के तहत, UIDAI हर जिले में बायोमेट्रिक मशीनें भेजेगा, जिन्हें एक स्कूल से दूसरे स्कूल में ले जाया जाएगा।

टेक्नोलॉजी का परीक्षण जारी

कुमार ने कहा, “UIDAI, विद्यालयों के जरिये माता-पिता की सहमति से बच्चों के ‘बायोमेट्रिक अपडेट’ करने की परियोजना पर काम कर रहा है। हम इस समय इस टेक्नोलॉजी का परीक्षण रहे हैं और यह 45 से 60 दिनों में तैयार हो जाएगी।” बच्चों के ‘बायोमेट्रिक’ डेटा की सटीकता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए अनिवार्य ‘बायोमेट्रिक अपडेट’ का समय पर पूरा होना जरूरी है।

आधार नंबर हो सकता है डीएक्टिवेट

अगर सात वर्ष की आयु के बाद भी बायोमेट्रिक अपडेट नहीं किया जाता है तो मौजूदा नियमों के अनुसार, आधार नंबर डीएक्टिवेट की जा सकती है। यह अपडेट अगर पांच से सात वर्ष की आयु के बीच किया जाता है, तो फ्री है लेकिन सात वर्ष की आयु के बाद अपडेट के लिए 100 रुपये की फीस देनी होगी।

अपडेटेड आधार इन सुविधाओं के लिए जरूरी

अपडेटेड आधार से बच्चों को स्कूल में एडमिशन, प्रवेश परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन, स्कॉलरशिप का लाभ, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम्स जैसी सुविधाएं (जहां भी लागू हो) आसानी से मिल सकेंगी। कुमार ने कहा, “हम विद्यालयों और कॉलेजों में दूसरी अपडेट प्रक्रिया लागू करने की योजना बना रहे हैं, जो बच्चों के 15 साल की उम्र पूरी करने के बाद की जाती है।”

फिलहाल, नवजात शिशुओं और पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार उनके ‘बायोमेट्रिक’ के बिना ही बनाया जाता है। कुमार ने कहा, “कई सरकारी योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आधार बेहद जरूरी है। हम चाहते हैं कि बच्चों को सभी लाभ सही समय पर मिलें। विद्यालयों के जरिए, हम ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक सुविधा को पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।”

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।