return to news
  1. 8th Pay Commission Update: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिल सकती है बड़ी सौगात, सामने आया बड़ा अपडेट

पर्सनल फाइनेंस

8th Pay Commission Update: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिल सकती है बड़ी सौगात, सामने आया बड़ा अपडेट

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 22, 2025, 11:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

8th Pay Commission Update: केंद्र सरकार दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार जल्द ही 8वें वेतन आयोग का गठन कर सकती है और साथ ही महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा भी हो सकती है।

8th Pay Commission

8th Pay Commission: वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 55% डीए मिल रहा है।

8th Pay Commission Update: त्योहारों के मौसम में मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, दिवाली से पहले सरकार 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का औपचारिक ऐलान कर सकती है। इसके साथ ही अक्टूबर 2025 में महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी का फैसला भी संभव है। इससे देशभर के 1.2 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनधारकों को सीधा लाभ मिलेगा।

अभी क्या है हाल?

वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 55% डीए मिल रहा है। अगर इसमें 3% की बढ़ोतरी की जाती है, तो यह बढ़कर 58% हो जाएगा। मार्च 2025 में सरकार ने डीए को 53% से बढ़ाकर 55% किया था। डीए बढ़ने का असर सीधे वेतन और पेंशन दोनों पर पड़ता है। उदाहरण के लिए, यदि किसी पेंशनधारक की बेसिक पेंशन ₹9,000 है, तो अभी 55% डीए पर उन्हें ₹4,950 मिलते हैं। यानी कुल पेंशन ₹13,950 है। 58% डीए लागू होने पर यह ₹5,220 हो जाएगा और कुल पेंशन ₹14,220 तक पहुंच जाएगी। यानी हर महीने लगभग ₹270 का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

जीएसटी कटौती से झूमा देश

इसके साथ ही दिवाली सीजन की दूसरी बड़ी राहत जीएसटी दरों में कटौती के रूप में आई है। हाल ही में जीएसटी परिषद ने टैक्स स्लैब घटाकर दो कर दिए हैं, 5% और 18%, जबकि विलासिता वस्तुओं पर 40% टैक्स रहेगा। आज से यह लागू भी हो गया है। इसका सीधा फायदा आम उपभोक्ताओं को मिल रहा है। साबुन, पाउडर, कॉफी, डायपर, बिस्कुट, घी, तेल जैसी रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो गई हैं। वहीं दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी घटकर सिर्फ 5% रह गया है, जिससे मेडिकल खर्च भी कम होगा।

घर बनाने वालों को भी बड़ी राहत मिली है। सीमेंट पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे निर्माण लागत कम होगी। वहीं टीवी, एसी, फ्रिज जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स और छोटी-बड़ी गाड़ियों की कीमतों में भी कमी आएगी। त्योहारों में खपत और बिक्री दोनों में उछाल की संभावना है।

सामने आया बड़ा अपडेट

बता दें कि केंद्र सरकार ने 16 जनवरी 2025 को स्पष्ट किया था कि 8वां वेतन आयोग गठित होगा। संभावना है कि दिवाली से पहले इसके संदर्भ की शर्तें (Terms of Reference) तय कर दी जाएं। आयोग में 6 सदस्य शामिल हो सकते हैं और इसे अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 15 से 18 महीने का समय दिया जा सकता है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख