return to news
  1. 8th Pay Commission पर बड़ी खबर, 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है गुड न्यूज

पर्सनल फाइनेंस

8th Pay Commission पर बड़ी खबर, 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है गुड न्यूज

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 09, 2025, 09:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को लेकर संकेत दिए हैं कि इसका गठन जल्द किया जाएगा। इसके लागू होने से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 60 लाख पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलेगा।

8वां वेतन आयोग

8वें वेतन आयोग को लेकर अहम खबर आ रही है

केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा भरोसा दिलाया है। सरकार ने कहा है कि आयोग का गठन जल्द होगा, ताकि वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी समय पर लागू की जा सके। 8वें वेतन आयोग से कर्मचारियों के बेसिक पे, भत्तों और पेंशन में बढ़ोतरी होगी। साथ ही, महंगाई भत्ते (DA) की गणना में भी बदलाव हो सकता है। जानकारों का कहना है कि अगर आयोग समय पर गठित हुआ तो इसकी सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकती हैं। इससे करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 60 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को सीधा फायदा होगा।

तेजी से चल रही सरकार की तैयारी

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार इस मामले में राज्य सरकारों से सक्रिय परामर्श कर रही है। जल्दी ही आयोग के गठन को लेकर आधिकारिक घोषणा हो सकती है। गवर्नमेंट एम्प्लॉइज नेशनल कन्फेडरेशन (GENC) के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मुलाकात कर मांगें रखी थीं।

कर्मचारियों की मुख्य मांगें

बैठक में आयोग के गठन में देरी के अलावा नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को खत्म कर OPS बहाल करने, कोविड के दौरान रोके गए 18 महीने के DA बकाया जारी करने जैसे मुद्दे उठाए गए। इसके अलावा प्रमोशन के लिए रेजिडेंसी पीरियड कम करना, CGHS अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा, JCM बैठकों का नियमित आयोजन, री-एम्प्लॉइड एक्स-सर्विसमेन के लिए समान नियम और HPL को बिना मेडिकल सर्टिफिकेट कम्यूटेड लीव में बदलने जैसे सुझाव दिए गए।

सरकार के जवाब

डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कई मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार होगा। उन्होंने बताया कि 8वें वेतन आयोग का गठन होने के बाद प्रमोशन और अन्य नियमों पर भी चर्चा की जा सकती है। वहीं कैशलेस इलाज, लीव रूल्स और भर्ती नियमों को लेकर संबंधित मंत्रालयों को निर्देश दिए जाएंगे। बता दें कि सरकार ने 8वें वेतन आयोग की घोषणा जनवरी 2025 में की थी। हालांकि, अब तक न अध्यक्ष नियुक्त हुआ है और न ही सदस्यों का चयन। कर्मचारी लगातार इस पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।