पर्सनल फाइनेंस
3 min read | अपडेटेड September 12, 2025, 13:15 IST
सारांश
सरकारी कर्मचारी 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नए फिटमेंट फैक्टर 1.92, X सिटी HRA (30%) और हायर TPTA के आधार पर Level-1 से Level-7 तक की अनुमानित सैलरी कैलकुलेशन सामने आई है।
8वें वेतन आयोग में कैसे कैलकुलेट हो सकती है सैलरी?
केंद्रीय कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का इंतजार है। कर्मचारियों की सबसे बड़ी चिंता यही है कि आयोग लागू होने के बाद उनकी सैलरी कितनी बढ़ेगी। फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA और अन्य भत्तों को मिलाकर यह इजाफा कितना होगा? हमने इसकी एक अनुमानित कैलकुलेशन तैयार की है। 8th CPC के अनुमानित कैलकुलेशन में 1.92 का फिटमेंट फैक्टर माना गया है। इसमें 0% महंगाई भत्ता (DA), X सिटी के लिए 30% HRA और बड़े शहरों के लिए हायर TPTA शामिल किया गया है। ध्यान रहे यह आंकड़े पूरी तरह अनुमानित हैं और अंतिम फैसला आयोग की सिफारिशों पर निर्भर करेगा।
8वें वेतन आयोग की अनुमानित कैलकुलेशन में 1.92 का फिटमेंट फैक्टर शामिल किया गया है। इसमें महंगाई भत्ता यानी DA को 0% माना गया है क्योंकि नया आयोग लागू होने पर इसे बेसिक में मिला दिया जाता है। इसके अलावा X सिटी के लिए 30% HRA और बड़े शहरों के लिए Higher TPTA के तहत TA जोड़ा गया है। यह कैलकुलेशन पूरी तरह से अनुमानित है और वास्तविक आंकड़े आयोग की सिफारिशों पर निर्भर करेंगे।
अगर लेवल-1 के कर्मचारी की बात करें तो उनकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपए से बढ़कर 34,560 रुपए हो जाएगी। इसमें 10,368 रुपए का HRA और 1,350 रुपए का TA जोड़ने के बाद ग्रॉस सैलरी 46,278 रुपए बनती है। NPS और CGHS की कटौती के बाद नेट सैलरी करीब 42,572 रुपए होगी। इसी तरह लेवल-2 की बेसिक सैलरी 19,900 रुपए से बढ़कर 38,208 रुपए हो जाएगी। HRA और TA जोड़ने के बाद उनकी ग्रॉस सैलरी 51,020 रुपए और नेट सैलरी 46,949 रुपए बैठेगी। वहीं लेवल-3 पर काम करने वाले कर्मचारी की बेसिक सैलरी 21,700 रुपए से बढ़कर 41,664 रुपए होगी और HRA व TA के साथ उनकी ग्रॉस सैलरी 57,763 रुपए और नेट सैलरी 53,347 रुपए हो सकती है।
लेवल-4 कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 25,500 रुपए से बढ़कर 48,960 रुपए होगी। इसमें HRA और TA जोड़ने के बाद उनकी ग्रॉस सैलरी 67,248 रुपए और नेट सैलरी 62,102 रुपए होगी। लेवल-5 पर काम करने वालों की बेसिक सैलरी 29,200 रुपए से बढ़कर 56,064 रुपए होगी। HRA और TA मिलाने के बाद उनकी ग्रॉस सैलरी 76,483 रुपए और नेट सैलरी 70,627 रुपए पहुंचेगी। लेवल-6 कर्मचारियों के लिए यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़ेगा। उनकी बेसिक सैलरी 35,400 रुपए से बढ़कर 67,968 रुपए होगी और HRA व TA के साथ उनकी ग्रॉस सैलरी 91,958 रुपए तथा नेट सैलरी 84,711 रुपए हो जाएगी।
लेवल-7 के कर्मचारी की बेसिक सैलरी 44,900 रुपए से बढ़कर 86,208 रुपए हो जाएगी। इसमें HRA और TA जोड़ने के बाद ग्रॉस सैलरी 1,15,670 रुपए बैठेगी। टैक्स और कटौतियों के बाद उनकी नेट सैलरी करीब 99,739 रुपए तक पहुंच जाएगी। अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो लेवल-1 से लेवल-7 तक के कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा होगा। यह बढ़ोतरी बेसिक सैलरी के साथ-साथ HRA और TA को जोड़ने पर और भी ज्यादा स्पष्ट दिखती है।
ध्यान देने वाली बात है कि यह पूरा कैलकुलेशन अनुमानित है। असली आंकड़े 8वें वेतन आयोग की अंतिम सिफारिशों पर निर्भर करेंगे। यह उदाहरण केवल कर्मचारियों को यह समझाने के लिए है कि आयोग लागू होने के बाद उनकी सैलरी कितनी बढ़ सकती है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।