return to news
  1. आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से पर्सनल फाइनेंस मैनेज करने के 5 तरीके समझिए यहां

पर्सनल फाइनेंस

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से पर्सनल फाइनेंस मैनेज करने के 5 तरीके समझिए यहां

Shatakshi Asthana

3 min read | अपडेटेड June 09, 2025, 12:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Artificial Intelligence Tools for Personal Finance: अपनी पूंजी और संपत्ति को बचाने और बढ़ाने के लिए आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है। AI एक विशाल डेटाबेस के आधार पर तैयार की गई सलाह दे सकता है। साथ ही अलग-अलग आधार पर तुलनात्मक जानकारी भी सामने रख सकता है। यहां समझते हैं कैसे AI का भरपूर इस्तेमाल पर्सनल फाइनेंस को मैनेज करने में किया जा सकता है।

AI के पास जितना बड़ा डेटाबेस मौजूद होता है, उतनी ही स्पीड से ये आपको बेस्ट ऑप्शन ढूंढकर दे सकता है। (तस्वीर: Shutterstock)

AI के पास जितना बड़ा डेटाबेस मौजूद होता है, उतनी ही स्पीड से ये आपको बेस्ट ऑप्शन ढूंढकर दे सकता है। (तस्वीर: Shutterstock)

Using AI for Personal Finance Management: देश की अर्थव्यवस्था हो या घर की आमदनी, सरकार की नीतियां हों या कंपनी को होने वाला मुनाफा, सोना-चांदी का बाजार हो या शेयर मार्केट, पैसे की स्थिति कभी एक जैसी नहीं रहती। कभी कुछ हफ्तों-महीनों तक कभी चंद घंटों में आर्थिक हालात पलट जाते हैं।

ऐसे में समय रहते अपनी मेहनत की कमाई को बचाने और बढ़ाने से जुड़े फैसले, वो भी सही से करना बेहद जरूरी है। इसके लिए अगर किसी के पास वित्तीय मामलों की समझ हो या कोई प्रफेशनल वित्तीय सलाहकार तो अपनी संपत्ति और पूंजी को मैनेज करना आसान हो जाता है।

हालांकि, टेक्नॉलजी के आने से ये काम और भी ज्यादा आसान और तेज हो गया है। अगर आप भी वित्तीय मामले खुद ही सुलझाना चाहते हैं या ऐसा करने के बारे में अपनी जानकारी और समझ को विकसित करना चाहते हैं तो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence, AI) से जुड़े ऐसे कुछ टूल्स हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं।

1. कैपिटल दिलाए

आमदनी बढ़ाने के लिए तो AI का इस्तेमाल किया ही जा सकता है, इसका एक बड़ा फायदा क्रेडिट लेने में हो सकता है। AI टूल्स क्रेडिट स्कोर को मॉनिटर कर सकते हैं। इसके आधार पर दी गई सलाह मानने से क्रेडिट स्कोर सुधरता है तो बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों से कम ब्याज पर कर्ज लेना आसान हो सकता है।

2. बजट बनाए

ऐसे कई टूल अब अवेलेबल हैं जो आपकी आमदनी, बेसिक खर्चों और बचत को ध्यान में रखते हुए आपका महीने का बजट तैयार करके देते हैं। ये आपके खर्चों के आधार पर इनमें कमी की सलाह से लेकर समय पर ऑटोमेटेड बिल पेमेंट करके नुकसान से बचाते भी हैं।

3. निवेश कराए

AI टूल्स बाजार के रियल टाइम मूवमेंट को ट्रैक कर निवेश की सलाह दे सकते हैं। आमदनी, बचत की गुंजाइश से लेकर पोर्टफोलियो को कब, कैसे डाइवर्सिफाई करना है इसके लिए AI की मदद ली जा सकती है।

4. भविष्य दिखाए

AI टूल्स कैपिटल से जुड़े प्रैक्टिकल गोल्स भी क्रिएट करके दे सकते हैं जिनके आधार पर भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयारी की जा सकती है। समय के साथ कौन से खर्चे बढ़ सकते हैं, उन्हें भी अकाउंट करके ये विस्तृत प्लान तैयार कर सकता है।

5. जोखिम बचाए

आपके निवेश से लेकर स्टॉक की परफॉर्मेंस तक की हिस्ट्री के आधार पर AI टूल्स ऐसे जोखिम के लिए आगाह कर सकते हैं जो शायद पहली नजर में किसी इंसान से मिस हो गए हों। यही नहीं, यह संदिग्ध ट्रांजैक्शन को डिटेक्ट कर यूजर को अलर्ट भी कर सकता है।

ध्यान में रखें ये बातें

हालांकि, यहां यह ध्यान देना जरूरी है आर्टिफिशल इंटेलिजेंस टूल्स पहले से मौजूद डेटा के आधार पर बाजार के बारे में जानकारी और राय तैयार करते हैं। इसलिए अगर किसी चीज के बारे में डेटा ही सीमित हो, जो इसका असर सलाह पर भी पड़ सकता है। कोई भी फैसला करने के पहले अपनी रिसर्च पूरी कर लें और किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

वहीं, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को अपने फाइनेंस की जिम्मेदारी देने के लिए अपना पर्सनल डेटा जैसे बैंक अकाउंट की जानकारी वगैरह शेयर करना हो तो सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि किसी साइबर सिक्यॉरिटी के इशू से बचा जा सके।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यहां दी गई किसी भी जानकारी को Upstox की ओर से निवेश या खर्च की सलाह नहीं माना जाना चाहिए। अपने वित्तीय मामलों से जुड़ा कोई भी फैसला करने के पहले खुद पूरी रिसर्च कर लें और प्रफेशनल्स की राय जरूर लें।

संबंधित समाचार

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Shatakshi Asthana
Shatakshi Asthana बिजनेस, एन्वायरन्मेंट और साइंस जर्नलिस्ट हैं। इंटरनैशनल अफेयर्स में भी रुचि रखती हैं। मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से लाइफ साइंसेज और दिल्ली के IIMC से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद अब वह जिंदगी के हर पहलू को इन्हीं नजरियों से देखती हैं।