return to news
  1. ZEEL Share Price: शेयरहोल्डर्स ने प्रमोटर ग्रुप से ₹2,237.44 करोड़ जुटाने का प्रपोजल ठुकराया, शेयर धड़ाम

मार्केट न्यूज़

ZEEL Share Price: शेयरहोल्डर्स ने प्रमोटर ग्रुप से ₹2,237.44 करोड़ जुटाने का प्रपोजल ठुकराया, शेयर धड़ाम

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 11, 2025, 14:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ZEEL Share Price: मार्केट क्लोज होने से करीब 30 मिनट पहले तक Zee Entertainment Enterprises Ltd. के शेयर 2.54% गिरकर 138.25 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे, इस तरह से शेयरों में 3.50 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी गई।

शेयर सूची

Zee Entertainment Enterprises Ltd.

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर क्यों लुढ़के

Zee Entertainment Enterprises Ltd. के शेयरहोल्डर्स ने प्रमोटर्स ग्रुप की संस्थाओं से 2,237.44 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। प्रस्ताव पारित होने से प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़कर 18.4% हो जाती। इसके बाद से Zee Entertainment Enterprises Ltd. के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। मार्केट क्लोज होने से करीब 30 मिनट पहले तक Zee Entertainment Enterprises Ltd. के शेयर 2.54% गिरकर 138.25 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे, इस तरह से शेयरों में 3.50 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी गई। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने गुरुवार शाम शेयर मार्केट को दी सूचना में बताया कि प्रमोटर्स ग्रुप को तरजीही आधार पर पूर्ण परिवर्तनीय वारंट जारी करने के खास प्रस्ताव के पक्ष में केवल 59.514% वोट मिले जबकि 40.48% वोट इसके खिलाफ डाले गए। खास प्रस्ताव को पारित कराने के लिए उसके पक्ष में 75% वोटों की आवश्यकता होती है।

जी ने पिछले महीने कहा था कि उसने प्रमोटर्स ग्रुप संस्थाओं से 2,237.44 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है, जिससे प्रमोटर्स की शेयरधारिता बढ़कर 18.4% हो जाएगी। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने भी प्रमोटर्स ग्रुप की संस्थाओं, एल्टिलिस टेक्नोलॉजीज और सनब्राइट मॉरीशस इन्वेस्टमेंट्स को तरजीही आधार पर ‘नकद में प्राप्त होने वाले प्रतिफल के लिए 16.95 करोड़ तक के पूर्ण परिवर्तनीय वारंट जारी करने’ को मंजूरी दे दी थी।

प्रवक्ता ने बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल और प्रबंधन ने पाया है कि वोटिंग प्रोसेस में भाग लेने वाले करीब 60% शेयरधारकों ने प्रमोटर्स ग्रुप संस्थाओं को पूर्ण परिवर्तनीय वारंट जारी करने से संबंधित प्रस्ताव के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और वे उनके समर्थन के लिए आभारी हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘निदेशक मंडल और प्रबंधन शेष शेयरधारकों द्वारा लिए गए निर्णय का भी सम्मान करते हैं।’ प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ‘अपने नकदी भंडार, विवेकपूर्ण दृष्टिकोण और उद्यमशीलता की भावना का लाभ उठाकर अपनी महत्वाकांक्षाओं को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।’ ‘प्रॉक्सी’ सलाहकार कंपनी ग्लास लुईस ने भी जी के शेयरधारकों को विशेष प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने की सलाह दी थी। ‘प्रॉक्सी’ सलाहकार उन कंपनी को कहा जाता है जो मुख्य रूप से संस्थागत निवेशकों जैसे म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड, बीमा कंपनियों आदि को कॉर्पोरेट काम एवं संबंधित मामलों पर सलाह देती हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।