return to news
  1. YES Bank Q1 Results: कब आएंगे यस बैंक के नतीजे? क्या है अनुमान? यहां जानिए पूरी डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

YES Bank Q1 Results: कब आएंगे यस बैंक के नतीजे? क्या है अनुमान? यहां जानिए पूरी डीटेल्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 17, 2025, 14:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

YES Bank Q1 Results: यस बैंक ने अपनी फाइलिंग में कहा कि बैंक शनिवार, 19 जुलाई 2025 को दोपहर 3:00 बजे IST एनालिस्ट्स और इनवेस्टर्स के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल आयोजित करेगा। इसमें पार्टिसिपेंट्स के साथ ही वित्तीय नतीजों पर चर्चा की जाएगी।

शेयर सूची

YES Bank

YES Bank: वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे 19 जुलाई को दोपहर 3 बजे से पहले घोषित किए जाएंगे।

YES Bank Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक FY26 की जून तिमाही के नतीजों की घोषणा के लिए तैयार है। बैंक के बोर्ड की मीटिंग 19 जुलाई को होगी, जिसमें अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट को मंजूरी दी जाएगी। तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद एक कॉन्फ्रेंस कॉल होगी। बैंक के शेयरों में आज 17 जुलाई को 0.35 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है और यह 20.16 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

YES Bank ने फाइलिंग में दी जानकारी

यस बैंक ने अपनी फाइलिंग में कहा कि बैंक शनिवार, 19 जुलाई 2025 को दोपहर 3:00 बजे IST एनालिस्ट्स और इनवेस्टर्स के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल आयोजित करेगा। इसमें पार्टिसिपेंट्स के साथ ही वित्तीय नतीजों पर चर्चा की जाएगी। इसका मतलब है कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे 19 जुलाई को दोपहर 3 बजे से पहले घोषित किए जाएंगे।

जापान की Sumitomo Mitsui Financial Group (SMFG) YES बैंक में अतिरिक्त $1.1 बिलियन (लगभग ₹9,000 करोड़) का निवेश करने पर विचार कर रही है। इससे पहले SMFG ने मई में YES बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदने के लिए ₹13,483 करोड़ का समझौता किया था।

रेटिंग एजेंसी ICRA की रिपोर्ट

ICRA ने YES बैंक के ₹24,460.80 करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर और Basel III बॉन्ड्स की रेटिंग को बढ़ाकर ICRA AA-/Stable कर दिया है। रिपोर्ट में Sumitomo Mitsui SMBC के संभावित बड़े निवेश का जिक्र करते हुए यह कहा गया है कि जरूरी मंजूरियों के बाद यह YES बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा।

Q1FY26 के नतीजों के लिए ये है अनुमान

ICICI सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि YES Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 4.8% की सालाना बढ़त के साथ ₹2,452.3 करोड़ होगी। प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 22% बढ़कर ₹1,079.9 करोड़ हो सकता है, जबकि नेट प्रॉफिट ₹749.9 करोड़ रहने की उम्मीद है, जो कि 49.3% की सालाना बढ़त है।

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज को लगता है कि YES बैंक की कुल आय ₹2,204.8 करोड़ रह सकती है, जो मामूली गिरावट होगी। EBITDA में 28.7% की तिमाही गिरावट हो सकती है और नेट प्रॉफिट ₹520.4 करोड़ तक गिर सकता है, जो पिछली तिमाही से 30% कम है।

YES Bank के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में यस बैंक के शेयरों ने महज एक फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसमें 10 फीसदी की तेजी देखी गई। इस साल अब तक यह शेयर 3 फीसदी चढ़ा है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 21 फीसदी का नुकसान हुआ है। बैंक का मार्केट कैप 63,205.01 करोड़ रुपये है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।