मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड December 11, 2025, 16:47 IST
सारांश
Year Ender 2025: साल 2025 आईपीओ बाजार के लिए शानदार रहा है। इस साल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ सबसे ज्यादा 316 गुना सब्सक्राइब हुआ। टॉप 10 की लिस्ट में कोरोना रेमेडीज ने भी जगह बनाई है, जिसका इश्यू 10 दिसंबर को ही बंद हुआ है और अभी लिस्ट होना बाकी है।

साल 2025 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले टॉप-10 आईपीओ
यह इस साल का सबसे हिट आईपीओ रहा। इसे कुल 316.64 गुना सब्सक्राइब किया गया। यह कंपनी मुख्य रूप से हाईवे और सड़कों के विकास, निर्माण और रखरखाव (EPC) के कारोबार में है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 418.38 करोड़ रुपये की सेल्स (Revenue) दर्ज की है। इसका मुनाफा (Operating Profit) करीब 20.80 करोड़ रुपये रहा है।
निवेशकों ने इस पर खूब भरोसा जताया और यह 227.67 गुना भरा। यह कंपनी ट्रैक्टर, क्रेन और खेती से जुड़े अन्य उपकरण बनाने और बेचने का काम करती है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 366.77 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया। कंपनी का मुनाफा (PAT) 22.61 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल (13.54 करोड़ रुपये) के मुकाबले काफी बेहतर है।
वॉटर मैनेजमेंट की इस कंपनी को 221.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह भूजल रिचार्ज, अपशिष्ट जल उपचार और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की डिजाइनिंग और इंस्टॉलेशन में माहिर है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कमाई 241.84 करोड़ रुपये रही थी और मुनाफा 60 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
इस टेक कंपनी का आईपीओ 195.96 गुना सब्सक्राइब हुआ। यह कंपनी भारतीय रेलवे के लिए 'कवच' (Kavach) सिस्टम जैसी ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग तकनीक बनाती है। वित्त वर्ष 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का रेवेन्यू करीब 151 करोड़ रुपये और मुनाफा लगभग 14.7 करोड़ रुपये था।
केमिकल सेक्टर की इस कंपनी को 188.32 गुना आवेदन मिले। यह कंपनी फ्लोरोकेमिकल्स और स्पेशलिटी गैसों के कारोबार में है, जिनका इस्तेमाल रेफ्रिजरेशन और एसी में होता है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 233.23 करोड़ रुपये की कमाई की थी और मुनाफा (PAT) बढ़कर 14.79 करोड़ रुपये हो गया था।
इस आईपीओ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 185.48 गुना भरा। यह कंपनी फार्मा और केमिकल इंडस्ट्री के लिए ग्लास-लाइन्ड इक्विपमेंट (Glass-lined equipment) बनाती है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 549.68 करोड़ रुपये का भारी-भरकम रेवेन्यू दर्ज किया था और मुनाफा 60 करोड़ रुपये के पार था।
अगस्त में आए इस आईपीओ को 159.87 गुना सब्सक्राइब किया गया। यह कंपनी फूड ग्रेड स्टार्च (Maize Starch) और उससे जुड़े उत्पाद बनाती है। कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 915.16 करोड़ रुपये हो गया और मुनाफा 47.67 करोड़ रुपये रहा।
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के इस इश्यू को 150.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह कंपनी पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामानों (जैसे लैपटॉप, डेस्कटॉप) को रिफर्बिश करके बेचने का काम करती है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कमाई 24% बढ़कर 1,411 करोड़ रुपये हो गई है और मुनाफा 69 करोड़ रुपये रहा।
मई में आए इस आईपीओ को 147.85 गुना बोलियां मिलीं। यह कंपनी टेक्सटाइल और वीविंग (बुनाई) के कारोबार में है और ग्रे फैब्रिक बनाती है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू करीब 199.60 करोड़ रुपये था और शुद्ध मुनाफा 23.59 करोड़ रुपये रहा।
हाल ही में बंद हुआ यह आईपीओ 144.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह एक तेजी से बढ़ती हुई फार्मा कंपनी है जो महिलाओं की सेहत और दर्द निवारक दवाओं में मजबूत है। वित्त वर्ष 2025 में इसका रेवेन्यू 1,202 करोड़ रुपये और मुनाफा 149.43 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी मजबूत मांग का कारण है।
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।