return to news
  1. Wipro Shares Price: Azim Premji Trust ने बेचा ₹5,057Cr का हिस्सा, ब्लॉक डील के बाद आज शेयर्स पर फोकस

मार्केट न्यूज़

Wipro Shares Price: Azim Premji Trust ने बेचा ₹5,057Cr का हिस्सा, ब्लॉक डील के बाद आज शेयर्स पर फोकस

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 10, 2025, 08:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Wipro Block Deal: आईटी कंपनी विप्रो में से अजीम प्रेमजी ट्रस्ट ने 20 करोड़ से ज्यादा शेयर्स ग्रुप के अंदर ही दूसरी इकाइयों को बेच दिए हैं। ये शेयर्स ₹250 प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए हैं। इस ब्लॉक डील के बाद निवेशकों की निगाहें कंपनी की शेयर बाजार में परफॉर्मेंस पर रहेंगी।

शेयर सूची

Wipro ने अपने पश्चिम एशिया के रीजनल हेडक्वॉर्डर को अल खोबर से रियाद, सऊदी अरब में ट्रांसफर कर दिया है।

Wipro ने अपने पश्चिम एशिया के रीजनल हेडक्वॉर्डर को अल खोबर से रियाद, सऊदी अरब में ट्रांसफर कर दिया है।

Wipro Share Price: देश की अग्रणी इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी, कंसल्टिंग और बिजनेस सर्विसेज देने वाली कंपनी विप्रो के शेयर्स पर मंगलवार को निवेशकों का फोकस रहने वाला है। एक दिन पहले कंपनी के 20.23 करोड़ शेयर्स, यानी करीब 1.93% हिस्से की प्रमोटर ग्रुप के बीच खरीद-फरोख्त हुई।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन्स के जरिए हुई इस डील के मुताबिक मंगलवार को करीब ₹5,057 करोड़ के शेयर्स की ट्रेडिंग प्रमोटर ग्रुप के अंदर हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूद डेटा के मुताबिक इस ब्लॉक डील में प्रमोटर अजीम प्रेमजी ट्रस्ट (Azim Premji Trust) ने अपने 20.23 करोड़ इक्विटी शेयर्स ₹250 प्रति शेयर के भाव पर बेच दिए।

ये शेयर्स प्रेमजी इन्वेस्ट (Premji Invest) ने प्रजीम ट्रेडिंग ऐंड इन्वेस्टमेंट कंपनी प्रा.लि. (Prazim Trading and Investment Company Pvt Ltd) , हाशम ट्रेडर्स (Hasham Traders) और प्रजीम ट्रेडर्स (Prazim Traders) ने खरीदे।

इसके पहले, पिछले साल नवंबर में प्रेमजी इन्वेस्ट ने प्रजीम ट्रेडिंग ऐंड इन्वेस्टमेंट कंपनी के जरिए 8.49 करोड़ शेयर्स यानी करीब 1.6% हिस्सा ₹4,757 करोड़ में खरीदा था। वहीं, प्रजीम और जैश ट्रेडर्स ने इतना ही हिस्सा बेच दिया था।

हालिया ब्लॉक डील के बाद मंगलवार को विप्रो के शेयर्स पर निवेशकों का फोकस रहने वाला है। एक दिन पहले सोमवार को ये 1.09% के इजाफे के साथ ₹251.30 प्रति शेयर के भाव पर BSE पर बंद हुए थे जबकि NSE पर 1.26% ऊपर चढ़कर ₹251.72 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।

विप्रो ने सोमवार को यह भी जानकारी दी है कि कि उसने अपने पश्चिम एशिया के रिजनल हेडक्वॉर्टर को अल खोबर से रियाद, सऊदी अरब में ट्रांसफर कर दिया है। बेंगलुरु मुख्यालय वाली फर्म ने शेयर बाजार को बताया कि हाल ही में मोहम्मद मूसा को नए मुख्यालय से बाहर पश्चिम एशिया के लिए प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

नया कार्यालय देश में विप्रो की उपस्थिति को बढ़ाएगा। उसके रियाद, अल खोबर, जेद्दा और जुबैल में कार्यालय हैं। विप्रो ने कहा कि उसने रियाद में उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) स्थापित करने के लिए प्रिंस मोहम्मद बिन फहद विश्वविद्यालय (पीएमयू) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

वेजिटेबल ऑइल बिजनेस के साथ शुरुआत करने वाली विप्रो 1970-80 के दशक में आईटी सेक्टर की ओर मुड़ गई। साल1982 में इसका नाम Wipro Limited हुआ और 1989 तक विप्रो ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कंप्यूटर सिस्टम्स, कन्ज्यूमर गुड्स और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट शामिल कर लिए थे।

बेंगलुरु में कंपनी के हेडक्वॉर्टर महाराष्ट्र से 1996 में शिफ्ट हो गए थे। साल 1999 में Wipro न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई और 2004 तक यह भारत में दूसरी आईटी कंपनी बन गई जिसकी सालाना आमदनी $1 अरब थी। ग्लोबल टेक मार्केट के विस्तार के साथ विप्रो ने टॉप टेक कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कीं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख