मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड September 05, 2025, 14:01 IST
सारांश
Netweb Technologies के शेयर में लगातार पांचवें दिन तेजी देखी जा रही है। कंपनी ने दो दिन पहले ही सिग्नल दे दिए थे. कंपनी जो काम करने जा रही है उससे भारत का Sovereign AI Infrastructure मजबूत होगा। इसके लिए वह Nvidia के साथ मिलकर काम करने की तैयारी में है।
शेयर सूची
नेटवेब टेक्नॉलिजीस के शेयरों के क्यों लगे पंख?
फरीदाबाद की हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस (HCS) कंपनी Netweb Technologies के शेयर में लगातार पांचवें दिन तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार, 5 सितंबर को बीएसई पर कंपनी का शेयर इंट्राडे में 8.6% चढ़कर 2,880 रुपए पर कारोबार करता दिखा। पिछले पांच कारोबारी दिनों में स्टॉक करीब 30% की तेजी आई है। ऐसे में दो सवाल हो खड़ा हो रहा है कि पहला कि आखिर अचानक से इसमें तेजी क्यों आई है और दूसरा कि अभी इसमें कौन सा ट्रेंड है और वह क्या इंडिकेट कर रहा है?
निवेशकों की खरीदारी में तेजी तब से देखी जा रही है जब कंपनी ने 30 अगस्त को अपनी सालाना आम बैठक (AGM) पूरी की। AGM के बाद से ही मार्केट में कंपनी को लेकर पॉजिटिव रुख बना हुआ है। Netweb Technologies ने 4 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी थी कि उसे 1,734 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर भारत के Sovereign AI Infrastructure को मजबूत करने के लिए दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह प्रोजेक्ट काफी खास है, क्योंकि यह भारत की AI कंप्यूट कैपेसिटी को बढ़ाने और देश की Sovereign AI System बनाने के सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा।
कंपनी इस ऑर्डर के तहत अपने GPU-accelerated प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी, जो Nvidia की नई Blackwell आर्किटेक्चर पर आधारित हैं। इसका कामकाज वित्त वर्ष 2026 की आखिरी तिमाही और वित्त वर्ष 2027 की पहली छमाही के बीच पूरा किया जाएगा। इस डिप्लॉयमेंट के बाद भारत की AI जर्नी में एक बड़ा मील का पत्थर स्थापित होगा। इससे बड़े पैमाने पर जनरेटिव AI मॉडल्स, डोमेन-विशिष्ट फाउंडेशनल मॉडल्स और स्केलेबल AI सॉल्यूशंस डेवलप किए जा सकेंगे। कंपनी इसे अपने Tyrone Camarero AI प्लेटफॉर्म के जरिए उपलब्ध कराएगी, जिसे खासतौर पर बड़े लेवल पर AI ट्रेनिंग और एक्सास्केल कंप्यूटिंग के लिए डिजाइन किया गया है।
कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय लोढ़ा ने कहा कि यह रणनीतिक ऑर्डर भारत के डिजिटल भविष्य में Sovereign Compute की बढ़ती अहमियत को दर्शाता है। हम भारत को AI सुपरपावर बनाने और नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने के मिशन में योगदान दे रहे हैं। यह पहल न सिर्फ उद्योग जगत बल्कि आम नागरिकों के जीवन को भी बदल देगी।
Netweb Technologies एक भारतीय कंपनी है जो हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस (HCS) बनाने में एक्सपर्ट है। कंपनी AI सिस्टम्स, हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC) क्लस्टर्स, प्राइवेट क्लाउड, हाई-परफॉर्मेंस स्टोरेज और डेटा सेंटर सर्वर बनाती है। अगर आप शेयर के चार्ट पर नजर डालते हैं तो आपको पॉजिटिव ट्रेंड नजर आएगा। इस समय डेली टाइमफ्रेम पर सुपर ट्रेंड भी पॉजिटिव नजर आ रहा है। सबसे अच्छी बात है ये कि इस महीने की पहली तारीख को 200DMA भी स्टॉक ने क्रॉस कर दिया था। अभी प्राइस अपने एवरेज वॉल्यूम से ज्यादा पर ट्रेड कर रही है। बस इस शेयर में एक ही टेंशन वाली बात अभी दिख रही है कि अगर आप आज की तारीख में कंपनी के शेयर पर हुए टोटल ट्रेड को अगर लॉन्ग विजन के साथ देखेंगे तो डिलीवरी पर्सेंटेज सिर्फ 16% नजर आएगा। जो यह बताता है कि इस शेयर पर जो आज टोटल ट्रेड लिए गए हैं उसमें ज्यादा हिस्सेदारी होल्ड करने वालों की नहीं है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।