मार्केट न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड December 05, 2025, 14:13 IST
सारांश
वारी एनर्जीस के शेयर आज करीब 4% गिरकर ट्रेड हो रहे हैं। दोपहर में 1 बजे के आस-पास आज वारी एनर्जीस के शेयर 3.89% यानी कि करीब 116.20 रुपये गिरकर 2,868.10 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहे थे। वारी एनर्जीस ने आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में अमेरिका में मिली सप्लाई डील की जानकारी दी।
शेयर सूची

क्यों वारी एनर्जीज के शेयरों में दिख रही है गिरावट?
वारी एनर्जीस लिमिटेड की अमेरिकी सहायक कंपनी वारी सोलर अमेरिकाज को 288 मेगावाट सोलर मॉड्यूल की सप्लाई डील मिली है, हालांकि वारी एनर्जीस के शेयरों पर इस डील का कोई पॉजिटिव असर देखने को नहीं मिला है। वारी एनर्जीस के शेयर आज करीब 4% गिरकर ट्रेड हो रहे हैं। दोपहर में 1 बजे के आस-पास आज वारी एनर्जीस के शेयर 3.89% यानी कि करीब 116.20 रुपये गिरकर 2,868.10 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहे थे। वारी एनर्जीस ने आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में अमेरिका में मिली सप्लाई डील की जानकारी दी।
एक्सचेंज फाइलिंग में वारी एनर्जीस ने बताया, ‘आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी वारी सोलर अमेरिकाज को 05 दिसंबर, 2025 को एक प्रसिद्ध ग्राहक से 288 मेगावाट सोलर मॉड्यूल की सप्लाई के लिए ऑर्डर हासिल हुआ है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में उपयोगिता पैमाने पर सोलर और एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स का डेवलपर और मालिक-ऑपरेटर है।’ हालांकि ऑर्डर की कमर्शियल वैल्यू अभी तक उजागर नहीं की गई है, वारी एनर्जीज ने कहा है कि इंटरनेशेनल एनटिटी के साथ वन टाइम कॉन्ट्रैक्ट फाइनेंशियल ईयर 2026-27 के दौरान एग्जिक्यूट किया जाएगा। पिछले दो महीनों में, कंपनी को घरेलू और इंटरनेशनल कस्टमर्स से सात ऑर्डर मिले हैं। नवंबर में मिले तीन ऑर्डरों में से पहला ऑर्डर एक घरेलू अक्षय ऊर्जा डेवलपर से 140 मेगावाट सोलर मॉड्यूल की सप्लाई का था, दूसरा ऑर्डर उच्च दक्षता वाले G12R TOPCon मॉड्यूल के लिए AMPIN एनर्जी ट्रांजिशन से 350 मेगावाट का था, और तीसरा ऑर्डर एक अज्ञात उपयोगिता-स्तरीय सोलर और एनर्जी-स्टोरेज डेवलपर से 360 मेगावाट मॉड्यूल-सप्लाई का था।
अक्टूबर में, वारी को रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट में लगे कस्टमर्स से 220 मेगावाट, 210 मेगावाट और 140 मेगावाट के तीन एक्स्ट्रा घरेलू ऑर्डर मिले। वहीं, वारी सोलर अमेरिकाज ने एक यूटिलिटी स्केल सोलर एंड स्टोरेज डेवलपर को 122 मेगावाट मॉड्यूल की सप्लाई के लिए अलग से ऑर्डर हासिल किए। वारी एनर्जीज ने सितंबर तिमाही में पिछले साल की समान पीरियड के 375.66 करोड़ रुपये की तुलना में नेट प्रॉफिट में 130% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो 871 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का PAT मार्जिन इस तिमाही में 14.10% रहा।
वारी एनर्जीज के शेयर 24 अक्टूबर 2024 को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हुए थे। वारी एनर्जीज आईपीओ का इश्यू प्राइस 1,503 रुपये तय किया गया था और लिस्टिंग में इन्वेस्टरों को जबर्दस्त फायदा मिला था। वारी एनर्जीज के शेयर 2,550 रुपये पर बीएसई पर जबकि 2,500 पर एनएसई पर लिस्ट हुए थे। इसके बाद से ही वारी एनर्जीज के शेयरों में हलचल दिखती रहती है। पिछले एक साल के प्रदर्शन पर अगर नजर डालें तो वारी एनर्जीज के शेयरों में 8.88% तक की गिरावट देखी गई है। यानी कि प्रति शेयर 282-283 रुपये तक का घाटा देखने को मिला है। वहीं पिछले एक महीने में भी शेयरों के प्रदर्शन ने निराश किया है। वारी एनर्जीज के शेयरों में पिछले एक महीने में 14.35% तक की गिरावट देखी गई है, जिसके चलते प्रति शेयर निवेशकों को करीब 483 रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ा है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।