return to news
  1. 1252 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलते ही इस Renewable कंपनी के शेयर ने लगाई दौड़, निवेश से पहले देखें डीटेल

मार्केट न्यूज़

1252 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलते ही इस Renewable कंपनी के शेयर ने लगाई दौड़, निवेश से पहले देखें डीटेल

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 09, 2025, 16:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

मंगलवार को वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड के शेयर में अचानक 4.12 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। दोपहर में बायर्स की बढ़ी एक्टिविटी के चलते शेयर 1062 रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि उसे अपनी सब्सिडियरी वारी फॉरएवर एनर्जीज़ से 1252 करोड़ रुपए का ग्राउंड माउंट सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है।

शेयर सूची

WAAREERTL
--
stock

Waaree Renewable ने साल 2025 में अब तक 21 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

भारतीय स्टॉक मार्केट में मंगलवार 9 सितंबर को वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का शेयर दोपहर बाद अचानक सुर्खियों में आ गया। दिन की शुरुआत में शेयर सपाट था, लेकिन दोपहर के समय बायर्स की एक्टिविटी में तेजी आई और शेयर 4.12 प्रतिशत उछल गया। इसके पीछे बड़ी वजह कंपनी को मिला 1252 करोड़ रुपए का नया सोलर पावर प्रोजेक्ट है।

अचानक क्यों आई तेजी?

शेयर बाजार के निवेशक दोपहर में चौंक गए जब वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का भाव तेजी से उछल गया। कारोबार के दौरान शेयर 1062 रुपए तक पहुंच गया और कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 10808 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसे 1252 करोड़ रुपए का नया सोलर प्रोजेक्ट मिला है।

किसने दिया प्रोजेक्ट?

यह प्रोजेक्ट देने वाली कंपनी वारी फॉरएवर एनर्जीज है जो खुद वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की सब्सिडियरी है। यानी इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी ग्रुप के अंदर ही ट्रांसफर की गई है, लेकिन इससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ क्योंकि यह दिखाता है कि कंपनी के पास भविष्य के लिए मजबूत कामकाज है। इस प्रोजेक्ट के तहत वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को ग्राउंड माउंट सोलर पावर प्लांट तैयार करना होगा। इसकी कुल कैपेसिटी 870 मेगावाट एसी और 1218 मेगावाट डीसी होगी। इसके साथ ही 33 किलोवाट का सबस्टेशन और 400 किलोवाट का ट्रांसमिशन लाइन भी बनानी होगी। इतना ही नहीं कंपनी को इस प्रोजेक्ट के ऑपरेशन और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी दो साल तक संभालनी होगी।

शेयर ने दिया है अच्छा रिटर्न

इस भारी भरकम प्रोजेक्ट को अगले फाइनेंशियल ईयर 2026 से 2027 के अंत तक पूरा करना है। यानी कंपनी के पास इसे पूरा करने के लिए लगभग दो साल का समय होगा। यह लंबी अवधि का कामकाज कंपनी को स्थिर रेवेन्यू जेनरेट करने में मदद करेगा और निवेशकों को भी भरोसा देगा कि कंपनी की ग्रोथ लगातार जारी है।

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने साल 2025 में अब तक 21 प्रतिशत रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन महीने में 1.73 प्रतिशत और एक महीने में 3.41 प्रतिशत का रिटर्न दर्ज हुआ है। बीते एक हफ्ते में भी शेयर ने 1 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। नए प्रोजेक्ट की खबर से निवेशकों को यह संकेत मिला कि आने वाले समय में कंपनी और तेजी से ग्रोथ कर सकती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।