return to news
  1. Waaree Renewable Tech Shares: किस खबर के बाद आज शेयरों में दिख रही हलचल?

मार्केट न्यूज़

Waaree Renewable Tech Shares: किस खबर के बाद आज शेयरों में दिख रही हलचल?

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 27, 2026, 12:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

साल 1996 में स्थापित एसोसिएटेड पावर स्ट्रक्चर्स लिमिटेड (एएसपीएल), बिजली पारेषण और वितरण अवसंरचना के क्षेत्र में एक स्थापित कंपनी है। एएसपीएल ने 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में 1,226.64 करोड़ रुपये का कुल कारोबार और 339.53 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति दर्ज की थी।

शेयर सूची

वारी रिन्यूएबल टेक

क्यों वारी रिन्यूएबल टेक के शेयरों में दिख रही तेजी?

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (WRTL) के शेयरों में आज हलचल देखने को मिल रही है। 12 बजे के आस-पास वारी रिन्यूएबल टेक्नॉलॉजीज लिमिटेड के शेयर 1.27% यानी कि 11.10 रुपये चढ़कर 884.85 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे थे। सोमवार को आई एक खबर के बाद आज वारी रिन्यूएबल टेक के शेयरों में यह बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसके बोर्ड ने एसोसिएटेड पावर स्ट्रक्चर्स में 1,225 करोड़ रुपये में 55% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। कंपनी के एक बयान के अनुसार यह सौदा नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन, ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण), ऊर्जा दक्षता और सहायक बुनियादी ढांचे को मिलाकर एक एकीकृत प्लैटफॉर्म बनाने की वारी की लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटजी के हिसाब से है। इससे क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम में कंपनी की कार्यक्षमता और मजबूती बढ़ेगी।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

साल 1996 में स्थापित एसोसिएटेड पावर स्ट्रक्चर्स लिमिटेड (एएसपीएल), बिजली पारेषण और वितरण अवसंरचना के क्षेत्र में एक स्थापित कंपनी है। एएसपीएल ने 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में 1,226.64 करोड़ रुपये का कुल कारोबार और 339.53 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति दर्ज की थी। सौदा पूरा होने के बाद, एएसपीएल वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी बन जाएगी। यह अधिग्रहण वारी के एक एकीकृत ऊर्जा परिवर्तन कंपनी बनने की दिशा में एक रणनीतिक मील का पत्थर है, जो बिजली वितरण नेटवर्क (ग्रिड) और पारेषण अवसंरचना में उसकी क्षमताओं को मजबूत करेगा।

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) मनमोहन शर्मा ने बयान में कहा, ‘यह अधिग्रहण वारी को पूरी तरह से एकीकृत ऊर्जा रूपांतरण कंपनी बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है, जिसे हम आंतरिक रूप से 'वारी 2.0' कहते हैं।’ सहमति की शर्तों के पूरा होने के आधार पर यह अधिग्रहण 30 अप्रैल, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। ग्लोबल एमएंडए सलाहकार फर्म सिंघी एडवाइजर्स ने इस सौदे के लिए वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के रणनीतिक और वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख