return to news
  1. Voltamp Transformers में ₹600 करोड़ की ब्लॉक डील, प्रमोटर ने बेची 7.8% हिस्सेदारी

मार्केट न्यूज़

Voltamp Transformers में ₹600 करोड़ की ब्लॉक डील, प्रमोटर ने बेची 7.8% हिस्सेदारी

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 10, 2025, 09:47 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

NSE के मुताबिक बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार कुंजल एल पटेल ने वडोदरा स्थित Voltamp Transformers में 7.88 लाख से ज्यादा शेयर बेचे। इस लेनदेन का एवरजे प्राइस ₹7605.91 प्रति शेयर था, जिससे लेनदेन का मूल्य ₹599.87 करोड़ हो गया।

Stock Market

Stock Market: वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स में पटेल की हिस्सेदारी 37.80% से घटकर 30.01% हो गई है।

Voltamp Transformers share: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स के शेयरों में आज 10 सितंबर को बड़ी ब्लॉक डील देखी गई। इसके प्रमोटर ने मंगलवार को ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से अपनी 7.8% हिस्सेदारी बेच दी। यह ब्लॉक डील ₹600 करोड़ में हुई है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.42 फीसदी की तेजी नजर आ रही है और यह स्टॉक BSE पर 7539.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 7,628.26 करोड़ रुपये है।

प्रमोटर ने बेचे 7.88 लाख से ज्यादा शेयर

NSE के मुताबिक बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार कुंजल एल पटेल ने वडोदरा स्थित Voltamp Transformers में 7.88 लाख से ज्यादा शेयर बेचे। इस लेनदेन का एवरजे प्राइस ₹7605.91 प्रति शेयर था, जिससे लेनदेन का मूल्य ₹599.87 करोड़ हो गया। इस लेनदेन के बाद वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स में पटेल की हिस्सेदारी 37.80% से घटकर 30.01% हो गई है।

दूसरी तरफ, प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला लाइफ इंश्योरेंस और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स में 4.77 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर या 4.72% हिस्सेदारी खरीदी। प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी सिंगापुर, ब्रिटेन स्थित प्रूडेंशियल पीएलसी की एक इनडायरेक्टर पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार कुल लेनदेन मूल्य लगभग ₹363.34 करोड़ था और यह ₹7604.62-7605 प्रति शेयर के प्राइस रेंज में संपन्न हुआ।

Voltamp Transformers का बिजनेस

वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर बनाती है। कंपनी पावर एंड डिस्ट्रीब्यूशन के साथ-साथ ड्राई-टाइप वैक्यूम प्रेशर इम्प्रेग्नेटेड (VPI) और कास्ट रेजिन ट्रांसफॉर्मर का डिजिइन और निर्माण करती है।

यह तेल से भरे ट्रांसफॉर्मर, कास्ट रेजिन ट्रांसफॉर्मर, यूनिटाइज्ड सबस्टेशन, इंडक्शन फर्नेस ट्रांसफॉर्मर, लाइटिंग ट्रांसफॉर्मर और रिंग मेन यूनिट के निर्माण और सप्लाई का बिजनेस करती है और ट्रांसफॉर्मर से संबंधित आफ्टर सेल्स सर्विसेज भी प्रदान करती है।

कंपनी ने जून तिमाही में ₹79.5 करोड़ का लगभग स्थिर शुद्ध लाभ दर्ज करते हुए सुस्त प्रदर्शन किया। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिलिंग और निष्पादन में देरी के कारण कंपनी को रेवेन्यू में कुछ दबाव का सामना करना पड़ा। इसका रेवेन्यू सालाना 1.1% घटकर ₹423.6 करोड़ रह गया। EBITDA भी 2.8% घटकर ₹72.7 करोड़ रह गया, जबकि मार्जिन पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 17.5% से थोड़ा कम होकर 17.2% रह गया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।