return to news
  1. Vodafone Idea का शेयर लगातार तेजी के बीच अचानक 9% टूटा, क्या है इस भारी उतार-चढ़ाव की वजह?

मार्केट न्यूज़

Vodafone Idea का शेयर लगातार तेजी के बीच अचानक 9% टूटा, क्या है इस भारी उतार-चढ़ाव की वजह?

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड August 26, 2025, 10:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Vodafone Idea का वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड लॉस बढ़कर ₹6608 करोड़ हो गया। यह मुख्य रूप से वित्तीय लागत और सरकारी शुल्कों में वृद्धि के कारण हुआ है। कंपनी का रेवेन्यू लगभग 5% बढ़कर ₹11,022.5 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹10,508.3 करोड़ था।

शेयर सूची

Vodafone Idea

इसके पहले पिछले 6 कारोबारी दिनों में Vodafone Idea करीब 20 फीसदी से अधिक चढ़ गया था।

Vodafone Idea share: कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 26 अगस्त को बिकवाली का दबाव है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 9 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 6.73 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके पहले पिछले 6 कारोबारी दिनों में यह स्टॉक करीब 20 फीसदी से अधिक चढ़ गया था। हालांकि, अब इसमें बिकवाली शुरू हो गई है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 72914.86 करोड़ रुपये पर आ गया।

लगातार तेजी के बीच अचानक क्यों टूटा Vodafone Idea का शेयर?

दरअसल, संचार राज्य मंत्री चंद्र एस पेम्मासानी ने वोडाफोन आइडिया को और राहत देने से इनकार किया है। इसके पहले खबर आई थी कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) इस टेलीकॉम कंपनी के लिए राहत प्रस्ताव पर फैसला लेने की योजना बना रहा है। इस खबर के चलते ही स्टॉक में लगातार खरीदारी हो रही थी।

इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से लाइवमिंट ने बताया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय को दूरसंचार विभाग (DoT) से एक अनौपचारिक नोट मिला है जिसमें वोडाफोन आइडिया के लिए कुछ राहत विकल्पों का प्रस्ताव दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया था कि इन विकल्पों में से एक विकल्प वर्तमान में स्थगन के तहत वैधानिक बकाया भुगतान पर दो साल की अतिरिक्त रोक है।

रिपोर्ट में कहा गया कि दूरसंचार विभाग ने कंपनी को बकाया चुकाने के लिए अतिरिक्त समय देने का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही कम वार्षिक भुगतान और AGR पेमेंट पर जुर्माने और ब्याज में छूट भी देने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, यह रिपोर्ट सच नहीं है।

Vodafone Idea का Q1FY26 रिजल्ट

वोडाफोन आइडिया का वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड लॉस बढ़कर ₹6608 करोड़ हो गया। यह मुख्य रूप से वित्तीय लागत और सरकारी शुल्कों में वृद्धि के कारण हुआ है।

कंपनी का रेवेन्यू लगभग 5% बढ़कर ₹11,022.5 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹10,508.3 करोड़ था। इसका ARPU 15% बढ़ा। यह जून 2024 तिमाही के ₹154 से बढ़कर ₹177 हो गया।

कंपनी के बोर्ड ने 19 अगस्त से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिजीत किशोर को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर प्रमोट करने को मंजूरी दे दी है। वे अक्षय मूंदड़ा की जगह लेंगे, जिनका तीन साल का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख