return to news
  1. Vodafone Idea, IRCTC, SAIL... देखें, आज कौन सी कंपनियां जारी कर रही हैं Q3FY25 के नतीजे

मार्केट न्यूज़

Vodafone Idea, IRCTC, SAIL... देखें, आज कौन सी कंपनियां जारी कर रही हैं Q3FY25 के नतीजे

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 11, 2025, 10:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q3FY25 Results: करीब 300 कंपनियां जारी करने वाली हैं FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे। आखिरी चरण में चल रहा है नतीजों का ऐलान।

फरवरी के आखिर तक चलेगा तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने का सिलसिला।

फरवरी के आखिर तक चलेगा तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने का सिलसिला।

मंगलवार, 11 फरवरी को करीब 300 कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही की अपनी आमदनी का ब्योरा पेश करने जा रही हैं।

आज अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में कमाई और नफे-नुकसान के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों में ऐक्टिव फार्मासूटिकल इंग्रीडियंट्स उत्पादक Lupin, भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea, ट्रेन बुकिंग प्लेटफॉर्म Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC), पेंट और कोटिंग कंपनी Berger Paints India, हेल्थकेयर उत्पाद बनाने वाली कंपनी Procter and Gamble Hygiene and Health Care, सरकारी स्टील उत्पादक Steel Authority of India, कैपिटल मार्केट कंपनी Tata Investment Corporation और सरकारी कंपनी NBCC (India) जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इनके अलावा Oberoi Group की EIH, KFC और Pizza Hut ऑपरेटर Devyani International, इंजनियरिंग और निर्माण कॉर्पोरेशन Ircon International, IT सर्विसेज प्रोवाइडर Birlasoft, शकर निर्माता EID Parry, स्टेशनरी और उपभोग हाउसवेयर कंपनी Cello World, नमकीन बनाने वाली Gopal Snacks, EPC सर्विसेज प्रोवाइडर Gensol Engineering, टेलिविजन कॉन्टेंट निर्माता Balaji Telefilms, फार्मा कंपनी Bajaj HealthCare और कपड़े बनाने वाली कंपनी Monte Carlo Fashions भी आज तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

सोमवार को आए नतीजे

इसके पहले सोमवार को Apollo Hospitals Enterprises ने बताया था कि उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 52% बढ़कर ₹372 करोड़ रहा। मुख्य रूप से बिक्री बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। अपोलो हॉस्पिटल्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹245 करोड़ था।
वहीं, रोजमर्रा के उपभोग का सामान (FMCG) बनाने वाली कंपनी Patanjali Foods Ltd का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 71.29% बढ़कर ₹370.93 करोड़ हो गया। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹216.54 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। चालू वित्त वर्ष अक्टूबर- दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर ₹9,103.13 करोड़ हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹7,910.70 करोड़ थी।

Royal Enfield बनाने वाली Eicher Motors का 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18% बढ़कर ₹1,171 करोड़ रहा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ₹996 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था।

Eicher Motors ने बयान में कहा कि दिसंबर तिमाही में उसका परिचालन राजस्व बढ़कर ₹4,973 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में यह ₹4,179 करोड़ था।

(इनपुट्स: भाषा)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख