मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड September 19, 2025, 08:43 IST
सारांश
VMS TMT Ltd का ₹148.50 करोड़ का IPO निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स पा चुका है। दूसरे दिन तक इसे करीब 22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल और संस्थागत निवेशकों दोनों ने जोरदार भागीदारी की। IPO 19 सितंबर को बंद हो रहा है और 24 सितंबर को BSE और NSE पर इसकी लिस्टिंग होगी।
दो दिन में 22 गुना तक मिला सब्सक्रिप्शन
VMS TMT IPO Subscription: गुजरात की स्टील बनाने वाली कंपनी VMS TMT Ltd का IPO निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल कर रहा है। सरिया और TMT बार बनाने वाली इस कंपनी का ₹148.50 करोड़ का इश्यू अब तक लगभग 22 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है। आज इस इश्यू में निवेश का आखिरी दिन है। यानी जो निवेशक अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, उनके पास यह आखिरी मौका है।
बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर शाम तक VMS TMT IPO को कुल 21.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा निवेशकों की कैटेगरी 18.99 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की कैटेगरी 7.47 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) की कैटेगरी 37.26 गुना सब्सक्राइब हुई। आंकड़े बताते हैं कि IPO को लेकर छोटे से लेकर बड़े सभी निवेशकों में काफी उत्साह है।
IPO की डिटेल्स की बात करें तो यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। कंपनी कुल 1.50 करोड़ शेयर जारी कर रही है, जिससे ₹148.50 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। IPO का प्राइस बैंड ₹94 से ₹99 प्रति शेयर तय हुआ है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन साइज 150 शेयर यानी ₹14,850 का है। वहीं, sNII कैटेगरी के लिए 14 लॉट (₹2.07 लाख) और bNII कैटेगरी के लिए 68 लॉट (₹10.09 लाख) की न्यूनतम बोली जरूरी है। यह IPO 19 सितंबर को बंद होगा। 22 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 24 सितंबर को BSE और NSE पर इसकी लिस्टिंग होगी।
कंपनी के बिजनेस मॉडल पर नजर डालें तो VMS TMT Ltd की स्थापना 2013 में हुई थी। कंपनी थर्मो मेकेनिकल ट्रीटेड (TMT) बार्स का उत्पादन करती है। इसके अलावा यह स्क्रैप और बाइंडिंग वायर का कारोबार भी करती है। अहमदाबाद जिले के भायला गांव में स्थित इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट वितरण और लॉजिस्टिक्स के लिहाज से रणनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण है। कंपनी का डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क भी काफी मजबूत है। 31 जुलाई 2025 तक कंपनी के पास 3 डिस्ट्रीब्यूटर और 227 डीलर थे। साथ ही नवंबर 2022 में कंपनी ने कमधेनु लिमिटेड के साथ एक रिटेल लाइसेंस एग्रीमेंट किया, जिसके तहत VMS TMT को गुजरात में ‘Kamdhenu NXT’ ब्रांड नाम से TMT बार्स बेचने का अधिकार मिला है।
वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय ₹771.41 करोड़ रही, जो पिछले साल से करीब 12% कम है। हालांकि, मुनाफे में मजबूती देखने को मिली और यह ₹15.42 करोड़ तक पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 14% की वृद्धि है। EBITDA भी बढ़कर ₹45.53 करोड़ रहा, जबकि नेटवर्थ ₹73.19 करोड़ हो गई। कुल उधारी ₹275.72 करोड़ से बढ़कर ₹309.18 करोड़ पर पहुंची।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि VMS TMT IPO को मिल रहा जोरदार रिस्पॉन्स बताता है कि निवेशक कंपनी की ग्रोथ पोटेंशियल और ब्रांड पोजिशनिंग पर भरोसा कर रहे हैं। IPO का ओवरसब्सक्रिप्शन यह भी दिखाता है कि निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की मांग को लेकर निवेशकों का नजरिया सकारात्मक है। IPO की लिस्टिंग 24 सितंबर को होगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि शेयर लिस्टिंग गेन दे पाता है या नहीं। फिलहाल, निवेशकों के लिए आज यानी 19 सितंबर आखिरी मौका है VMS TMT IPO में अप्लाई करने का।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।