मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 06, 2024, 13:39 IST
सारांश
सुपरमार्केट चेन Vishal Mega Mart IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल है और इसमें को नए इशू नहीं हैं। OFS के अंदर 96.55% हिस्सा रखने वाले Samayat Services LLP अपने ₹8,000 करोड़ के शेयर्स ऑफर कर रहे हैं।
विशाल मेगा मार्ट का ₹8000 करोड़ का IPO 11 दिसंबर को खुलेगा
Vishal Mega Mart IPO: सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट ने ₹8,000 करोड़ के IPO का ऐलान किया था। 11 दिसंबर से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलकर ये 13 दिसंबर को बंद होगा। ऐंकर इन्वेस्टर्स के लिए शेयर्स पर बोली 10 दिसंबर को लगेगी।
इसके लिए ₹74-₹78 का प्राइस बैंड रखा गया है। इस IPO में सिर्फ ऑफर-फॉर-सेल है जिसमें 96.55% हिस्सेदारी वाले Samayat Services LLP अपने शेयर्स की नीलामी कर रहे हैं। इसमें कोई फ्रेश इशू नहीं है। इसलिए कंपनी के हाथ में कैपिटल नहीं आएगी।
विशाल मेगामार्ट के शेयर्स की फेस वैल्यू ₹10/ शेयर होगी। इसके एक लॉट में ₹14,820 की कुल वैल्यू के 190 शेयर्स होंगे। यानी एक निवेशक को कम से कम 190 शेयर्स खरीदने होंगे।
कंपनी ने qualified institutional buyers (QIBs) के लिए 50%, खुदरा निवेशकों के लिए 35% और 15% गैर- संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किया है।
सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद फाइनल अलॉटमेंट 16 दिसंबर, डीमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट 17 दिसंबर और उसी दिन रीफंड, फिर NSE- BSE पर लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी।
इस IPO के लिए Jefferies India Pvt Ltd, Kotak Mahindra Capital Company Ltd, Intensive Fiscal Services Pvt Ltd, ICICI Securities Ltd, JP Morgan India Pvt Ltd, और Morgan Stanley India Company Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर जबकि KFin Technologies IPO के ऑफिशल रजिस्ट्रार।
Vishal Mega Mart बड़ी रेंज में प्रॉडक्ट्स उपलब्ध कराता है। इसका खुद का ब्रांड भी है और दूसरे ब्रांड के प्रॉडक्ट्स के जरिए भी कस्टमर्स को सप्लाई करता है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख