return to news
  1. US Federal Reserve ने 25bps से घटाईं ब्याज दरें, स्टॉक्स ने मारा रेकॉर्ड जंप

मार्केट न्यूज़

US Federal Reserve ने 25bps से घटाईं ब्याज दरें, स्टॉक्स ने मारा रेकॉर्ड जंप

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 08, 2024, 11:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती कर दी है। 25 basis points के साथ घर घटाने का फैसला एकमत से किया गया। बेरोजगारी दर और महंगाई को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

फेडरल रिजर्व के फैसले पर थी बाजार की नजर

फेडरल रिजर्व के फैसले पर थी बाजार की नजर

दुनियाभर के मार्केट्स की जिस एक चीज पर नजरें टिकी थीं, वो आखिरकार हो गई है। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बदलाव करते हुए 25 बेसिस पॉइंट्स से घटाने का ऐलान किया है। ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ है जब अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने रेट कम किया है।

एकमत से हुआ फैसला

CNBC के मुताबिक इसे लेकर वोटिंग की गई थी और एकमत से ब्याज दर को कम करने का फैसला हुआ। इस बार गवर्नर मिशेल बोमेन ने इस फैसले का समर्थन किया जबकि पिछले बार वोटिंग में गवर्नर ने खिलाफ वोट किया था। मिशेल एक अमरीकी अटर्नी हैं जो फेडरल रिजर्व बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का हिस्सा रही हैं।

बेरोजगारी और महंगाई पर फोकस

बैंक ने यह फैसला नौकरियों की स्थिति और महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए किया है। कमिटी ने देखा कि रोजगार और महंगाई दर को लेकर जो लक्ष्य बनाए गए हैं उनके बीच बैलंस बना हुआ है। बैंक की ओर से बताया गया है कि यूं तो बेरोजगारी दर बढ़ा है लेकिन कम। कमिटी ने दोहराया है कि अर्थव्यवस्था अच्छी रफ्तार पर आगे बढ़ रही है।

फेड चेयर जेरोम पावेल ने दावा किया है कि डॉनल्ड ट्रंप के राष्टपति बनने से आने वाले वक्त में नीतियों से जुड़े फैसलों पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के लिए बने हुए खतरे कम हो रहे हैं।

वॉल स्ट्रीट पर शेयर्स में रेकॉर्ड उछाल देखने को मिला। S&P 500 0.74% बढ़ा जबकि Dow Jones Industrial Average फ्लैट रहा और Nasdaq Composite भी 1.5% से ऊपर बढ़ा।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख