return to news
  1. Urban Company Share: 58% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बावजूद नहीं थम रहा शेयर, IPO निवेशकों को अब तक 69% का मुनाफा

मार्केट न्यूज़

Urban Company Share: 58% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बावजूद नहीं थम रहा शेयर, IPO निवेशकों को अब तक 69% का मुनाफा

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 18, 2025, 12:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Urban Company Share: ऐसे IPO निवेशक जो लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर में बने हुए हैं, उन्हें अब तक करीब 69 फीसदी का मुनाफा हो चुका है। अर्बन कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। 3 दिनों की बोली अवधि के दौरान इस इश्यू को 103.63 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Urban Company

Urban Company Share: शेयरों की लिस्टिंग स्टॉक मार्केट में करीब 58 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है।

Urban Company Share: अर्बन कंपनी के शेयरों में तेजी का सिलसिला बंपर लिस्टिंग के बाद भी जारी है। आज 18 सितंबर को इसके शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की बढ़त देखी गई और यह 174 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। रिपोर्ट लिखे जाने के समय यह स्टॉक BSE पर 1.41 फीसदी उछलकर 169.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था। बता दें कि अर्बन कंपनी के शेयर कल यानी 17 सितंबर को ही शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 24345.72 करोड़ रुपये हो गया है।

Urban Company की 58% प्रीमियम पर हुई है लिस्टिंग

Urban Company के शेयरों की लिस्टिंग स्टॉक मार्केट में करीब 58 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसके शेयर ₹162.25 के भाव पर खुले, जबकि इश्यू प्राइस 103 रुपये प्रति शेयर था। यह ₹166.83 प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो इश्यू प्राइस से 61.97% ज्यादा है। लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले इस शेयर में अब तक 7 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है।

IPO निवेशकों को करीब 69% का मुनाफा

ऐसे IPO निवेशक जो लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर में बने हुए हैं, उन्हें अब तक करीब 69 फीसदी का मुनाफा हो चुका है। अर्बन कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। 3 दिनों की बोली अवधि के दौरान इस इश्यू को 103.63 गुना सब्सक्राइब किया गया।

इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के हिस्से को 140.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 74.04 गुना सब्सक्राइब हो गया। खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व कैटेगरी को 39.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Urban Company IPO के बारे में

अर्बन कंपनी का आईपीओ 10-12 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसके लिए 98-103 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया। आईपीओ का इश्यू साइज 1,900.24 करोड़ रुपये था। इसमें 472.24 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए। वहीं, 1428 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की गई।

Urban Company का बिजनेस

Urban Company की शुरुआत दिसंबर 2014 में हुई थी। यह एक टेक्नोलॉजी पर आधारित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां से लोग घर और ब्यूटी से जुड़ी सर्विसेज बुक कर सकते हैं। जून 2025 तक कंपनी की मौजूदगी भारत के 51 शहरों, यूएई और सिंगापुर में है (सऊदी अरब को छोड़कर)।

इस प्लेटफॉर्म पर ग्राहक आसानी से क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल काम, अप्लायंस रिपेयर, ब्यूटी ट्रीटमेंट और मसाज जैसी सेवाएं बुक कर सकते हैं। ये सेवाएं ट्रेंड और बैकग्राउंड-चेक किए गए प्रोफेशनल्स द्वारा दी जाती हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख