return to news
  1. Urban Company IPO कुछ ही देर में हो गया पूरी तरह सब्सक्राइब, क्या है कंपनी की वित्तीय स्थिति?

मार्केट न्यूज़

Urban Company IPO कुछ ही देर में हो गया पूरी तरह सब्सक्राइब, क्या है कंपनी की वित्तीय स्थिति?

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 10, 2025, 14:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Urban Company का 1,900 करोड़ रुपए का IPO पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। रिटेल निवेशकों ने 3.02 गुना सब्सक्रिप्शन दिया। कंपनी नए फंड का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी अपग्रेड और ऑफिस स्पेस में करेगी।

अर्बन कंपनी

Urban Company का आईपीओ कुछ ही देर में हो गया पूरी तरह सब्सक्राइब

पहले दिन सब्सक्रिप्शन का जादू देखने को मिला है। Urban Company का 1,900 करोड़ रुपए का IPO पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। पहले दिन दो घंटे में 10.81 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी जबकि 10.67 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई थी। निवेशक एक लॉट में 145 शेयर खरीद सकते हैं। नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए आवंटित हिस्से को 1.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल व्यक्तिगत निवेशक वर्ग को 3.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। योग्य संस्थागत निवेशकों को आवंटित हिस्सा 20 प्रतिशत प्राप्त हुआ।

IPO की डिटेल्स और टाइमलाइन

IPO से एक दिन पहले मंगलवार को Urban Company ने एंकर निवेशकों से 854 करोड़ रुपए जुटाए। यह कदम पब्लिक सब्सक्रिप्शन से पहले निवेशकों में विश्वास बढ़ाने के लिए किया गया। IPO 10 से 12 सितंबर तक खुला। प्रति शेयर प्राइस बैंड 98 से 103 रुपए तय किया गया। प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर कंपनी का वैल्यूएशन 14,790 करोड़ रुपए है। कंपनी नए शेयरों से 472 करोड़ रुपए जुटाएगी जबकि पुराने निवेशक 1,428 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे। IPO अलॉटमेंट 15 सितंबर तक फाइनल होने की उम्मीद है और लिस्टिंग 17 सितंबर को BSE और NSE पर होगी।

फंड का क्या इस्तेमाल करेगी कंपनी

Urban Company जुटाए गए फंड का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी अपग्रेड, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑफिस स्पेस और मार्केटिंग पर करेगी। कंपनी ब्यूटी, होम रिपेयर और क्लीनिंग जैसी सेवाओं में भरोसेमंद नाम बन चुकी है। यह निवेशकों को बेहतर टेक्नोलॉजी और सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार है।

कैसी है कंपनी की कमाई?

अर्बन कंपनी के वित्तीय नतीजों में वित्त वर्ष 2025 में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। कंपनी की कुल आय 36 फीसदी बढ़कर 1,260.68 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले यह 927.99 करोड़ रुपए थी। सबसे बड़ी बात यह रही कि कंपनी ने घाटे से निकलकर मुनाफा कमाया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 92.77 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था, लेकिन 2025 में 239.77 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया। कंपनी की कुल संपत्ति भी बढ़कर 2,200.64 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो पिछले साल 1,638.65 करोड़ रुपए थी। नेटवर्थ 1,781.28 करोड़ रुपए रहा, जबकि रिजर्व और सरप्लस 2,646.12 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। यह नतीजे कंपनी की मजबूत ग्रोथ और बेहतर वित्तीय स्थिति की ओर इशारा करते हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।