मार्केट न्यूज़
5 min read | अपडेटेड September 09, 2025, 13:59 IST
सारांश
अब इन्वेस्टर्स की नजर कल से खुलने वाले तीन मेनबोर्ड आईपीओ पर टिकी होगी, जिसमें अर्बन कंपनी, देव एक्सेलरेटर और श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र जैसे नाम शामिल हैं। चलिए एक नजर डालते हैं, इन तीनों आईपीओ से जुड़ी हर एक डीटेल पर।
अर्बन कंपनी समेत तीन मेनबोर्ड आईपीओ कल सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।
Urban Company Ltd., Dev Accelerator Ltd. और Shringar House of Mangalsutra Ltd. ये तीन कंपनियां अपना आईपीओ लेकर मार्केट में उतरने जा रही हैं। तीनों मेनबोर्ड आईपीओ हैं और तीनों सब्सक्रिप्शन के लिए 10 सितंबर यानी कि कल खुलेंगे। पिछला मेनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 सितंबर को खुला था। Amanta Healthcare IPO आज ही एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हुआ है। एनएसई पर पहले दिन अमांता हेल्थकेयर का प्रदर्शन बढ़िया रहा है। दोपहर 1 बजे के करीब अमांता हेल्थकेयर के शेयर 12.50% की तेजी यानी कि करीब 16 रुपये चढ़कर 141-142 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे। खैर अब इन्वेस्टर्स की नजर कल से खुलने वाले तीन मेनबोर्ड आईपीओ पर टिकी होगी, जिसमें अर्बन कंपनी, देव एक्सेलरेटर और श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र जैसे नाम शामिल हैं। चलिए एक नजर डालते हैं, इन तीनों आईपीओ से जुड़ी हर एक डीटेल पर, ये कंपनियां क्या करती हैं और इनका बिजनेस कितना बड़ा है, आपके सारे सवालों का जवाब आपको यहां मिलेगा।
1,900 करोड़ रुपये का बुकबिल्ड इश्यू, जिसमें 4.58 करोड़ फ्रेश शेयर हैं, जिनकी वैल्यू करीब 472 करोड़ रुपये है, वहीं 13.86 ऑफर फॉर सेल शेयर हैं, जिनकी वैल्यू करीब 1,428 करोड़ रुपये है।
10 सितंबर को सब्सक्रिप्शन विंडो खुलेगा, बोली लगाने का आखिरी मौका 12 सितंबर तक होगा।
शेयर एलॉटमेंट फाइनलाइज किए जाने की डेट 15 सितंबर तय की गई है।
शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होंगे और लिस्टिंग की टेंटेटिव डेट 17 सितंबर तय की गई है।
प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एक एप्लिकेशन के लिए लॉट साइज 145 शेयरों का है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट वैल्यू 14,935 रुपये है, एसएनआईआई के लिए लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 14 लॉट (2,030 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 2,09,090 रुपये है, और बीएनआईआई के लिए यह 67 लॉट (9,715 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 10,00,645 रुपये है।
दिसंबर 2014 में स्थापित, अर्बन कंपनी एक टेक-ड्रिवेन, फुल-स्टैक ऑनलाइन मार्केट है, जो घरेलू और सौंदर्य सर्विसेज देता है। 30 जून, 2025 तक, कंपनी की उपस्थिति भारत, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर के 51 शहरों में है, जिसमें कंपनी के सऊदी अरब जॉइंट वेंचर द्वारा सेवा प्रदान किए जाने वाले शहर शामिल नहीं हैं। कंपनी का प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं को प्रशिक्षित, वेरिफाइड प्रोफेशनलों द्वारा दी जाने वाली सफाई, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क, उपकरण मरम्मत, सौंदर्य उपचार और मसाज थेरेपी जैसी सर्विसेज बुक करने में सक्षम बनाता है।
31 मार्च, 2025 और 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के बीच अर्बन कंपनी लिमिटेड के रेवेन्यू में 36% की वृद्धि हुई और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) में 358% की वृद्धि हुई। अर्बन कंपनी आईपीओ का मार्केट कैप 14789.55 करोड़ रुपये है।
10 सितंबर को सब्सक्रिप्शन विंडो खुलेगा, बोली लगाने का आखिरी मौका 12 सितंबर तक होगा।
शेयर एलॉटमेंट फाइनलाइज किए जाने की डेट 15 सितंबर तय की गई है।
शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होंगे और लिस्टिंग की टेंटेटिव डेट 17 सितंबर तय की गई है।
प्राइस बैंड 56 से 61 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एक एप्लिकेशन के लिए लॉट साइज 235 शेयरों का है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट वैल्यू 14,335 रुपये है, एसएनआईआई के लिए लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 14 लॉट (3,290 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 2,00,690 रुपये है, और बीएनआईआई के लिए यह 70 लॉट (16,450 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 10,03,450 रुपये है।
2017 में स्थापित, देव एक्सेलरेटर लिमिटेड, जिसे आमतौर पर देवएक्स के नाम से जाना जाता है, फ्लेग्जिबल ऑफिस स्पेस देता है, जिसमें कोवर्किंग एन्वॉयरमेंट भी शामिल है। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई और पुणे जैसे प्रमुख शहरों को शामिल करते हुए, भारत भर में 15 केंद्रों तक अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। कंपनी का व्यावसायिक मॉडल आधुनिक व्यवसायों की बदलती जरूरतों के अनुरूप फ्लेग्जिबल ऑफिस सॉल्यूशन्स देने पर केंद्रित है।
31 मार्च, 2025 और 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 62% की वृद्धि हुई और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) में 303% की वृद्धि हुई। देव एक्सेलरेटर आईपीओ का मार्केट कैप 550.14 करोड़ रुपये है।
400.95 करोड़ रुपये का बुकबिल्ड इश्यू, जिसमें 2.43 करोड़ फ्रेश शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 400.95 करोड़ रुपये है।
10 सितंबर को सब्सक्रिप्शन विंडो खुलेगा, बोली लगाने का आखिरी मौका 12 सितंबर तक होगा।
शेयर एलॉटमेंट फाइनलाइज किए जाने की डेट 15 सितंबर तय की गई है। शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होंगे और लिस्टिंग की टेंटेटिव डेट 17 सितंबर तय की गई है।
प्राइस बैंड 155 से 165 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एक एप्लिकेशन के लिए लॉट साइज 90 शेयरों का है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट वैल्यू 14,850 रुपये है, एसएनआईआई के लिए लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 14 लॉट (1,260 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 2,07,900 रुपये है, और बीएनआईआई के लिए यह 68 लॉट (6,120 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 10,09,800 रुपये है।
जनवरी 2009 में स्थापित, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड भारत में मंगलसूत्रों का निर्माण और डिजाइन करता है। यह कंपनी अपने बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) कस्टमर्स के लिए 18 कैरेट और 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल करके, अमेरिकी हीरे, क्यूबिक जिरकोनिया, मोती और अर्ध-कीमती पत्थरों जैसे विभिन्न रत्नों से जड़े मंगलसूत्रों के विविध संग्रह का डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग करती है। यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स देश भर के कॉर्पोरेट ग्राहकों, थोक ज्वैलर्स और खुदरा विक्रेताओं को बेचती है।
31 मार्च, 2025 और 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 30% की वृद्धि हुई और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) में 96% की वृद्धि हुई। श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र आईपीओ का मार्केट कैप 1591.13 करोड़ रुपये है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।