return to news
  1. Upcoming IPOs: अगले हफ्ते खुलेंगे Orkla India समेत 3 नए आईपीओ, निवेश से पहले जान लें सबकुछ

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते खुलेंगे Orkla India समेत 3 नए आईपीओ, निवेश से पहले जान लें सबकुछ

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 24, 2025, 14:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Orkla India IPO 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड ₹695 से ₹730 तय किया है। इस ऑफर के जरिए कंपनी ₹1667.54 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है। यह पूरी तरह एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें कोई नया शेयर जारी नहीं होगा।

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs: SME प्लेटफॉर्म पर Jayesh Logistics और Game Changers Texfab का आईपीओ आने वाला है।

Upcoming IPOs: त्योहारी सीजन खत्म होने के साथ ही प्राइमरी मार्केट में अब एक बार फिर हलचल दिखनी शुरू हो गई है। अगले हफ्ते यानी सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहे नए सप्ताह में निवेशकों के लिए तीन नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें एक मेनबोर्ड इश्यू और दो SME इश्यू शामिल हैं। मेनबोर्ड पर Orkla India का IPO खुलेगा, जबकि SME प्लेटफॉर्म पर Jayesh Logistics और Game Changers Texfab अपना पब्लिक इश्यू जारी करेंगे। अगले हफ्ते कोई भी नया IPO शेयर बाजार में लिस्ट नहीं होगा।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Orkla India IPO

Orkla India IPO 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड ₹695 से ₹730 तय किया है। इस ऑफर के जरिए कंपनी ₹1667.54 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है। यह पूरी तरह एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें कोई नया शेयर जारी नहीं होगा। एक लॉट में 20 शेयर होंगे। Orkla India, जो पहले MTR Foods के नाम से जानी जाती थी।

इस इश्यू के जरिए Orkla Asia Pacific Pte Ltd, Navas Meeran और Feroz Meeran अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स ICICI Securities, Kotak Mahindra Capital, Citigroup Global Markets India और JP Morgan India हैं, जबकि KFin Technologies इसका रजिस्ट्रार है। यह कंपनी मसाले, मिठाइयां, रेडी-टू-ईट और ब्रेकफास्ट मिक्स जैसे प्रोडक्ट बनाती है। इसके ब्रांड्स में MTR, Eastern और Rasoi Magic शामिल हैं।

Jayesh Logistics IPO

Jayesh Logistics IPO 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक खुलेगा। कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड ₹116 से ₹122 तय किया है। यह इश्यू ₹28.63 करोड़ का है और पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा। इसमें 23.47 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

IPO से जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी ट्रेलर खरीदने, गोदाम और स्मार्ट लॉजिस्टिक्स ढांचा बढ़ाने, वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी। इस इश्यू में खुदरा निवेशक को न्यूनतम 2,000 शेयरों का निवेश करना होगा। कंपनी लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान करती है।

Game Changers Texfab IPO

Game Changers Texfab का IPO 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक खुलेगा। कंपनी इस इश्यू के जरिए ₹54.84 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। यह पूरी तरह एक फ्रेश इश्यू होगा, जिसके तहत 0.54 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसका प्राइस बैंड ₹96 से ₹102 प्रति शेयर तय किया गया है।

इसके एक लॉट में 1,200 शेयर होंगे और खुदरा निवेशक को कम से कम दो लॉट यानी 2400 शेयरों में निवेश करना होगा। जुटाई गई रकम कंपनी वर्किंग कैपिटल, कैपिटल एक्सपेंडिचर और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए उपयोग करेगी। Game Changers Texfab कपड़ों के क्षेत्र में काम करती है और ग्राहकों की मांग के अनुसार फाइन फैब्रिक तैयार करती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख