return to news
  1. Upcoming IPOs: अगले हफ्ते Tata Capital और LG Electronics की लिस्टिंग, Midwest समेत इन आईपीओ में निवेश का मौका

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते Tata Capital और LG Electronics की लिस्टिंग, Midwest समेत इन आईपीओ में निवेश का मौका

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड October 11, 2025, 11:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: मेनबोर्ड सेगमेंट से अगले हफ्ते ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी Midwest का IPO खुलने वाला है। इसमें 15-17 अक्टूबर के बीच निवेश का मौका रहेगा। इसका प्राइस बैंड 1014-1065 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs: पिछले हफ्ते कई ऐसे आईपीओ खुले हैं, जिसमें नए हफ्ते में भी निवेश का मौका मिलेगा।

Upcoming IPOs: प्राइमरी मार्केट में अगले हफ्ते एक बार फिर जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। 13 अक्टूबर से शुरू हो रहे नए सप्ताह में बाजार का फोकस बड़ी कंपनियों की लिस्टिंग पर रहने वाला है। इस दौरान Tata Capital और LG Electronics India के शेयरों की लिस्टिंग होगी। इसके अलावा, एक मेनबोर्ड आईपीओ भी खुल रहा है। कई ऐसी कंपनियां भी हैं, जो पिछले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुले थे और जिसमें नए हफ्ते में भी निवेश का मौका मिलेगा। यहां इनकी पूरी जानकारी दी गई है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Midwest IPO

मेनबोर्ड सेगमेंट से अगले हफ्ते ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी Midwest का IPO खुलने वाला है। इसमें 15-17 अक्टूबर के बीच निवेश का मौका रहेगा। इसका प्राइस बैंड 1014-1065 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसका इश्यू साइज 451 करोड़ रुपये है। इसमें 250 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

इसके अलावा 201 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफऱ फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। इसका शेयर अलॉटमेंट 20 अक्टूबर को और लिस्टिंग 24 अक्टूबर को होगा। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है, और केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

पिछले हफ्ते के इन IPOs में भी निवेश का मौका

पिछले हफ्ते कई ऐसे आईपीओ खुले हैं, जिसमें नए हफ्ते में भी निवेश का मौका मिलेगा। Rubicon Research का IPO 13 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 461-485 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी 1377.5 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। Canara Robeco Asset Management IPO में भी निवेशक 13 अक्टूबर तक पैसा लगा सकते हैं। इसका इश्यू साइज 1,326.13 करोड़ रुपये है। वहीं प्राइस बैंड 253–266 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

Canara HSBC Life Insurance का IPO 14 अक्टूबर तक खुला रहेगा, जिसमें 100-106 रुपये के बैंड में शेयर उपलब्ध होंगे। इसका साइज 2517.5 करोड़ रुपये है। SME कैटेगरी में, SK Minerals & Additives और Sihora Industries भी 14 अक्टूबर तक बोली के लिए खुले हैं।

अगले हफ्ते इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

  • Tata Capital का IPO 13 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने वाला है। यह इश्यू 6-8 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। यह आईपीओ कुल 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
  • इसके तुरंत बाद, LG Electronics India के शेयर 14 अक्टूबर को बाजार में एंट्री करेंगे। यह IPO 7 अक्टूबर को बोली के लिए खुला और 9 अक्टूबर को बंद हुआ। इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है। 11607 करोड़ रुपये के इस पब्लिक इश्यू को रिकॉर्ड ₹4.39 लाख करोड़ की बोलियां मिली है। यह कुल 54.02 गुना सब्सक्राइब हो गया।
  • Rubicon Research के शेयर 16 अक्टूबर को मार्केट में एंट्री करेंगे। वहीं, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस्ड Anantam Highways InvIT का आईपीओ 17 अक्टूबर को लिस्ट होने की उम्मीद है।
  • इस बीच, फंड हाउस Canara Robeco Asset Management 16 अक्टूबर को लिस्ट होने वाला है, उसके बाद Canara HSBC Life Insurance 17 अक्टूबर को लिस्ट होगा।
  • SME IPOs की बात करें तो Mittal Sections 14 अक्टूबर को लिस्ट होगा, जबकि Shlokka Dyes, Sihora Industries और SK Minerals & Additives 17 अक्टूबर को BSE SME पर लिस्टिंग के लिए तैयारी कर रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख