return to news
  1. Upcoming IPOs: अगले हफ्ते खुलेंगे 2 नए आईपीओ, 7 कंपनियों की होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते खुलेंगे 2 नए आईपीओ, 7 कंपनियों की होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड November 15, 2025, 14:08 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Excelsoft Technologies का IPO 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 114-120 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। एक लॉट में 125 शेयर हैं।

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs: अगले सप्ताह होने वाली लिस्टिंग में PhysicsWallah, Emmvee Photovoltaic जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Upcoming IPOs: इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) निवेशकों को अगले हफ्ते भी निवेश के मौके मिलने वाले हैं। 17 नवंबर से शुरू हो रहे नए सप्ताह में कम से कम दो नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इनमें Excelsoft Technologies का एक मेनबोर्ड आईपीओ और Gallard Steel का एक SME इश्यू शामिल है। यहां हमने इन दोनों आईपीओ से जुड़ी पूरी जानकारी दी है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इसके अलावा अगले सप्ताह होने वाली लिस्टिंग में PhysicsWallah, Emmvee Photovoltaic, Tenneco Clean Air, Fujiyama Power Systems, Capillary Technologies, Mahamaya Lifesciences और Workmates Core2Cloud शामिल हैं।

Excelsoft Technologies IPO

ग्लोबल वर्टिकल SaaS कंपनी एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीजका आईपीओ 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 114-120 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। एक लॉट में 125 शेयर हैं। निवेशकों के पास इसमें 21 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 24 नवंबर को किया जाएगा। इसके अलावा लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 26 नवंबर तय की गई है।

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में 180 करोड़ रुपये के 1.50 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटर पेदांता टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 320 करोड़ रुपये के 2.66 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए की जाएगी। इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE प्लेटफॉर्म पर होगी।

आईपीओ से होने वाली आय में से ₹61.76 करोड़ की राशि का इस्तेमाल मैसूर प्रॉपर्टी में जमीन खरीदने और एक नई इमारत के निर्माण के लिए किया जाएगा। वहीं ₹39.51 करोड़ का उपयोग मौजूदा मैसूर फैसिलिटी के एक्सटर्नल इलेक्ट्रिकल सिस्टम सहित अपग्रेड वर्क के लिए किया जाएगा।

लगभग ₹54.63 करोड़ का उपयोग कंपनी के आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के लिए किया जाएगा, और शेष धनराशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाएगी। एक्सेलसॉफ्ट ग्लोबल स्तर पर एंटरप्राइज क्लाइंट्स के साथ लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स के माध्यम से कई लर्निंग और असेसमेंट सेगमेंट्स में टेक-बेस्ड सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।

Gallard Steel IPO

इंजीनियर्ड स्टील कास्टिंग बनाने वाली कंपनी गैलार्ड स्टील का आईपीओ 19 नवंबर से 21 नवंबर तक खुला रहेगा। बुक-बिल्ड इश्यू का उद्देश्य केवल नए शेयर जारी करके ₹37.50 करोड़ जुटाना है। इसका प्राइस बैंड 142-150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 2000 शेयरों के लिए निवेश करना होगा।

आईपीओ से होने वाली आय का उपयोग मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार और एक ऑफिस बिल्डिंग के निर्माण के लिए किया जाएगा। इसका एक हिस्सा कर्ज चुकौती और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल होगा।

गैलार्ड स्टील SGCI, माइल्ड स्टील और लो अलॉय कास्टिंग सहित इंजीनियर्ड स्टील कास्टिंग बनाती है। यह भारतीय रेलवे, रक्षा क्षेत्र, बिजली उत्पादन और संबंधित उद्योगों के लिए रेडी-टू-यूज कंपोनेंट्स, असेंबलीज और सब-असेंबलीज का उत्पादन करती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख