return to news
  1. Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलेंगे 1 मेनबोर्ड समेत 4 नए आईपीओ, ICICI Pru समेत 15 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलेंगे 1 मेनबोर्ड समेत 4 नए आईपीओ, ICICI Pru समेत 15 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड December 15, 2025, 07:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में सिर्फ KSH International का IPO खुलेगा। इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिसके जरिए कंपनी 700 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाना चाहती है। फ्रेश इश्यू से कंपनी को पैसा मिलेगा, जबकि OFS के जरिए मौजूदा शेयरधारक आंशिक रूप से बाहर निकलेंगे।

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs: इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट से KSH International का आईपीओ खुलने के लिए तैयार है।

Upcoming IPOs: दिसंबर का महीना अपने अंतिम पड़ाव की ओर है और इसी के साथ प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर हलचल बढ़ती दिख रही है। इस हफ्ते यानी 15 से 19 दिसंबर के बीच 1 मेनबोर्ड IPO और 3 SME IPO खुलने वाले हैं। इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट से KSH International का आईपीओ खुलने के लिए तैयार है। इसके अलावा इसी हफ्ते कुल 15 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट भी होंगी, जिनमें ICICI Prudential AMC सबसे बड़ा नाम है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

KSH International IPO

इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में सिर्फ KSH International का IPO खुलेगा। इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिसके जरिए कंपनी 700 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाना चाहती है। फ्रेश इश्यू से कंपनी को पैसा मिलेगा, जबकि OFS के जरिए मौजूदा शेयरधारक आंशिक रूप से बाहर निकलेंगे।

यह IPO 16 दिसंबर को खुलेगा और 18 दिसंबर को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर तक होने की उम्मीद है और कंपनी की लिस्टिंग 23 दिसंबर को BSE और NSE पर हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 365–384 रुपये तय किया गया है। इस इश्यू को Nuvama Wealth Management मैनेज कर रही है।

SME IPOs

SME सेगमेंट में तीन IPO भी इस हफ्ते आएंगे। Neptune Logitek का IPO 15 दिसंबर को खुलेगा। यह एक फिक्स्ड प्राइस IPO है और पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। यह 17 दिसंबर को बंद होगा और इसकी लिस्टिंग 22 दिसंबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 126 रुपये प्रति शेयर है।

इसके बाद MARC Technocrats का IPO 17 से 19 दिसंबर तक खुलेगा। यह बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें फ्रेश इश्यू के साथ OFS भी शामिल है। इसका प्राइस बैंड 88–93 रुपये रखा गया है।

Global Ocean Logistics भी 17 दिसंबर को अपना SME IPO खोलेगी। यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है और इसका प्राइस बैंड 74–78 रुपये तय किया गया है। यह इश्यू 19 दिसंबर को बंद होगा।

लिस्टिंग पर नजर

15 दिसंबर (सोमवार) को मेनबोर्ड पर Corona Remedies और Wakefit Innovations लिस्ट होंगी। वहीं SME सेगमेंट में Riddhi Display, Prodocs Solutions और KV Toys India की एंट्री होगी।

17 दिसंबर (बुधवार) को Nephrocare Health और Park Medi World मेनबोर्ड पर लिस्ट हो सकती हैं। SME में Unisem Agritech और Shipwaves Online की लिस्टिंग होगी।

18 दिसंबर (गुरुवार) को SME प्लेटफॉर्म पर Pajson Agro India और HRS Aluglaze लिस्ट होंगी।

19 दिसंबर (शुक्रवार) को हफ्ते की सबसे बड़ी लिस्टिंग ICICI Prudential AMC की होगी। इसके अलावा SME सेगमेंट में Stanbik Agro, Ashwini Container और Exim Routes भी शेयर बाजार में कदम रखेंगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख