return to news
  1. Upcoming IPOs: इस हफ्ते आईपीओ की झड़ी, खुलेंगे 8 नए इश्यू, 8 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस हफ्ते आईपीओ की झड़ी, खुलेंगे 8 नए इश्यू, 8 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड August 18, 2025, 08:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इस हफ्ते लिस्ट होने वाले शेयरों में Knowledge Realty Trust REIT, BlueStone Jewellery, Regaal Resources, ANB Metal Cast, Star Imaging, Medistep Healthcare, Icodex Publishing Solutions और Mahendra Realtors & Infrastructure शामिल हैं।

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते 5 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं, जबकि 3 SME ऑफर भी शामिल हैं।

Upcoming IPOs: प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते भी जबरदस्त हलचल रहने वाली है। 18 अगस्त से शुरू हो रहे नए सप्ताह में कुल 8 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इनमें 5 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं, जबकि 3 SME ऑफर भी शामिल हैं। इसके अलावा, अगले हफ्ते कुल 8 कंपनियों की शेयर बाजार में एंट्री भी होगी।

इस हफ्ते लिस्ट होने वाले शेयरों में Knowledge Realty Trust REIT, BlueStone Jewellery, Regaal Resources, ANB Metal Cast, Star Imaging, Medistep Healthcare, Icodex Publishing Solutions और Mahendra Realtors & Infrastructure शामिल हैं। यहां हमने अगले हफ्ते खुलने वाले सभी आईपीओ की पूरी जानकारी दी है।

Patel Retail IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 19 अगस्त से 21 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹237 से ₹255 प्रति शेयर
  • इश्यू साइझ: ₹242.76 करोड़ (₹217.21 करोड़ का नया इश्यू + ₹25.55 करोड़ का OFS)
  • फंड का इस्तेमाल: कर्ज चुकौती, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य
  • लिस्टिंग डेट: 26 अगस्त

Vikram Solar IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 19 अगस्त से 21 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹315 से ₹332 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹2079.37 करोड़ (₹1500 करोड़ का नया इश्यू + ₹579.37 करोड़ का OFS)
  • फंड का इस्तेमाल: चरण-I और चरण-II प्रोजेक्ट्स और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर
  • लिस्टिंग डेट: 26 अगस्त

Gem Aromatics IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 19 अगस्त से 21 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹309 से ₹325 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹451.25 करोड़ (₹175 करोड़ का नया निर्गम + ₹276.25 करोड़ का OFS)
  • फंड का उपयोग: कंपनी और उसकी सहायक कंपनी का कर्ज चुकाना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य
  • लिस्टिंग डेट: 26 अगस्त

Shreeji Shipping IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 19 अगस्त से 21 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹240 से ₹252 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹410.71 करोड़ (1.63 करोड़ शेयरों का नया इश्यू)
  • फंड का उपयोग: सुप्रामैक्स कैटेगरी में ड्राई बल्क कैरियर का अधिग्रहण, ऋण चुकौती और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य
  • लिस्टिंग डेट: 26 अगस्त

Mangal Electrical IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 20 अगस्त से 22 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹533 से ₹561 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹400 करोड़ (0.71 करोड़ शेयरों का नया इश्यू)
  • फंड का उपयोग: कंपनी और उसकी सहायक कंपनी का ऋण चुकाना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य
  • लिस्टिंग डेट: 28 अगस्त

Studio LSD IPO (SME)

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 18 अगस्त से 20 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹51 से ₹54 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹74.25 करोड़ (₹59.40 करोड़ का नया इश्यू + ₹14.85 करोड़ का OFS)
  • फंड का उपयोग: कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य
  • लिस्टिंग डेट: 25 अगस्त

LGT Business Connextions IPO (SME)

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 19 अगस्त से 21 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹107 प्रति शेयर पर निश्चित मूल्य
  • इश्यू साइज: ₹28.09 करोड़ (₹25.28 करोड़ का नया इश्यू + ₹2.81 करोड़ का OFS)
  • फंड का उपयोग: वर्किंग कैपिटल की जरूरतें, कैपिटल एक्सपेंडिचर और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य
  • लिस्टिंग डेट: 26 अगस्त

Classic Electrodes IPO (SME)

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 22 अगस्त से 26 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹82 से ₹87 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹41.51 करोड़ (0.48 करोड़ शेयरों का नया इश्यू)
  • फंड का उपयोग: कैपिटल एक्सपेंडिचर, कर्ज चुकौती, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य
  • लिस्टिंग डेट: 1 सितंबर
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.