return to news
  1. Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलने वाले हैं 6 SME IPOs, Shadowfax समेत इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलने वाले हैं 6 SME IPOs, Shadowfax समेत इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड January 27, 2026, 07:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Kasturi Metal Composite IPO का साइज ₹17.61 करोड़ का होगा, जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। इसका प्राइस बैंड ₹61 से ₹64 प्रति शेयर रखा गया है। यह IPO 27 जनवरी को खुलेगा और 29 जनवरी को बंद होगा, जबकि लिस्टिंग 3 फरवरी को होगी। रिटेल निवेशकों के लिए लॉट साइज 4,000 शेयर का है।

IPOs

CKK Retail Mart अगले हफ्ते आने वाला सबसे बड़ा SME IPO होगा।

Upcoming IPOs: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में कोई भी मेनबोर्ड IPO खुलने वाला नहीं है। हालांकि, SME सेगमेंट में कम से कम 6 IPO निवेश के लिए खुलेंगे। इनमें NFP Sampoorna Foods, Kasturi Metal Composite, Kanishk Aluminium India, Accretion Nutraveda, Msafe Equipments और CKK Retail Mart शामिल हैं। यहां हमने इन सभी आईपीओ की पूरी जानकारी दी है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इसके अलावा, इस हफ्ते कुछ कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी होगी। इनमें Shadowfax Technologies, Digilogic Systems, KRM Ayurveda, Hannah Joseph Hospital और Shayona Engineering के नाम शामिल हैं।

CKK Retail Mart IPO

CKK Retail Mart इस हफ्ते आने वाला सबसे बड़ा SME IPO होगा। कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल ₹88.02 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें 44,08,000 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर Sakuma Infrastructure and Realty Private Limited की ओर से 9,92,000 शेयरों की OFS शामिल है। इस रकम का इस्तेमाल वेयरहाउस से जुड़े लीजहोल्ड प्लॉट्स की खरीद, वेयरहाउस की मरम्मत, वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।

Kasturi Metal Composite IPO

Kasturi Metal Composite IPO का साइज ₹17.61 करोड़ का होगा, जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। इसका प्राइस बैंड ₹61 से ₹64 प्रति शेयर रखा गया है। यह IPO 27 जनवरी को खुलेगा और 29 जनवरी को बंद होगा, जबकि लिस्टिंग 3 फरवरी को होगी। रिटेल निवेशकों के लिए लॉट साइज 4,000 शेयर का है।

NFP Sampoorna Foods IPO

NFP Sampoorna Foods IPO ₹24.53 करोड़ का फ्रेश इश्यू है। इसका प्राइस बैंड ₹52 से ₹55 प्रति शेयर तय किया गया है। यह IPO भी 27 जनवरी को खुलेगा और 29 जनवरी को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 3 फरवरी को होगी और रिटेल निवेशकों के लिए लॉट साइज 4,000 शेयर है।

Kanishk Aluminium India IPO

Kanishk Aluminium India IPO का साइज ₹29.20 करोड़ है और यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। इसके शेयर की कीमत ₹73 तय की गई है। यह IPO 28 जनवरी को खुलेगा और 30 जनवरी को बंद होगा। कंपनी के शेयर 4 फरवरी को लिस्ट होंगे। इसमें रिटेल निवेशकों के लिए 3,200 शेयर का एक लॉट रखा गया है।

Msafe Equipments IPO

Msafe Equipments IPO ₹66.42 करोड़ का होगा, जिसमें फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल हैं। इसका प्राइस बैंड ₹116 से ₹123 प्रति शेयर है। यह IPO 28 जनवरी से 30 जनवरी तक खुलेगा और 4 फरवरी को लिस्ट होगा। रिटेल निवेशकों के लिए लॉट साइज 2,000 शेयर है।

Accretion Nutraveda IPO

Accretion Nutraveda IPO का साइज ₹24.77 करोड़ है और यह फ्रेश इश्यू है। इसका प्राइस बैंड ₹122 से ₹129 प्रति शेयर रखा गया है। यह IPO 28 जनवरी को खुलेगा और 30 जनवरी को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 4 फरवरी को होगी। इसमें रिटेल निवेशकों के लिए 2,000 शेयर का लॉट तय किया गया है।

CKK Retail Mart IPO

CKK Retail Mart IPO ₹88.02 करोड़ का होगा, जिसमें फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल हैं। इसका प्राइस बैंड ₹155 से ₹163 प्रति शेयर है। यह IPO 30 जनवरी को खुलेगा और 3 फरवरी को बंद होगा। कंपनी के शेयर 6 फरवरी को लिस्ट होंगे। रिटेल निवेशकों के लिए लॉट साइज 1,600 शेयर रखा गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख