return to news
  1. Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलेंगे BlueStone समेत 4 नए आईपीओ, 11 कंपनियों की होगी मार्केट में एंट्री

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलेंगे BlueStone समेत 4 नए आईपीओ, 11 कंपनियों की होगी मार्केट में एंट्री

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड August 11, 2025, 07:44 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इस सप्ताह कुल 11 कंपनियों की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होने वाली है। इनमें Highway Infrastructure, JSW Cement, All Time Plastics, Essex Marine, Jyoti Global Plast, Parth Electricals, Aaradhya Disposal और Bhadora Industries शामिल हैं।

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs: ब्लूस्टोन ज्वेलरी का आईपीओ 11 अगस्त से 13 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

Upcoming IPOs: आईपीओ निवेशकों के लिए यह सप्ताह शानदार हो सकता है। 11 अगस्त से शुरू हो रहे नए सप्ताह में 4 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इनमें BlueStone Jewellery & Lifestyle और Regaal Resources के दो मेनबोर्ड इश्यू शामिल हैं। इसके अलावा, Icodex Publishing Solutions और Mahendra Realtors & Infrastructure के SME ऑफर भी खुलने के लिए तैयार हैं।

दूसरी तरफ, इस सप्ताह कुल 11 कंपनियों की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होने वाली है। इनमें Highway Infrastructure, JSW Cement, All Time Plastics, Essex Marine, Jyoti Global Plast, Parth Electricals, Aaradhya Disposal, Bhadora Industries, BLT Logistics, Sawaliya Foods Products और Connplex Cinemas शामिल हैं।

BlueStone Jewellery IPO

ब्लूस्टोन ज्वेलरी का आईपीओ 11 अगस्त से 13 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी का इरादा कुल 1,540.65 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 820 करोड़ रुपये के 1.58 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 720.65 करोड़ रुपये के 1.39 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹492 से ₹517 तय किया गया है। लॉट साइज 29 शेयरों का है। इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

बेंगलुरु स्थित यह कंपनी अपने उत्पाद 'ब्लूस्टोन' ब्रांड के तहत बेचती है। यह देश के आभूषण खुदरा विक्रेताओं में एक अग्रणी नाम है। एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और IIFL कैपिटल सर्विसेज इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। इक्विटी शेयरों को 19 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।

Regaal Resources IPO

यह आईपीओ 12 अगस्त से 14 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ₹306 करोड़ के इस आईपीओ में ₹210 करोड़ मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, इसमें ₹96 करोड़ मूल्य का OFS भी शामिल है। प्राइस बैंड ₹96 से ₹102 प्रति शेयर तय किया गया है। इसके एक लॉट में 144 शेयर हैं।

इससे प्राप्त ₹159 करोड़ की राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए और शेष राशि का उपयोग कॉर्पोरेट सामान्य उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। रीगल रिसोर्सेज भारत में मक्का-बेस्ड स्टार्च, फूड-ग्रेड स्टार्च, स्पेशियलिटी स्टार्च और स्टार्च डेरिवेटिव प्रोडक्ट्स बनाती है।

सुमेधा फिस्कल सर्विसेज और पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है। इक्विटी शेयरों के 20 अगस्त को NSE और BSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

Icodex Publishing Solutions IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट्स: 11 अगस्त से 13 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹98 से ₹102 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹42.03 करोड़ (₹34.64 करोड़ का नया इश्यू + ₹7.39 करोड़ का OFS)
  • फंड का इस्तेमाल: नए ऑफिस परिसर और हार्डवेयर की खरीद, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य।
  • BSE SME पर लिस्टिंग डेट: 19 अगस्त

Mahendra Realtors IPO

  • सब्सक्रिप्शन स्टेटस: 12 अगस्त से 14 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹75 से ₹85 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹49.45 करोड़ (₹40.17 करोड़ का नया इश्यू + ₹9.28 करोड़ का OFS)
  • फंड का इस्तेमाल: वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य।
  • NSE SME पर लिस्टिंग की तारीख: 20 अगस्त
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.