return to news
  1. Upcoming IPOs: इस सप्ताह एक मेनबोर्ड समेत खुलेंगे 3 नए आईपीओ, कुल 7 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस सप्ताह एक मेनबोर्ड समेत खुलेंगे 3 नए आईपीओ, कुल 7 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड July 14, 2025, 07:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Anthem Biosciences इस सप्ताह खुलने वाला इकलौता मेनबोर्ड IPO है। निवेशकों के पास इसमें 14-16 जुलाई तक निवेश का मौका रहेगा। प्राइस बैंड 540-570 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा 3,395 करोड़ रुपये जुटाने का है।

IPO

IPO: अगले हफ्ते कुल 7 कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री करेंगी।

Upcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में इस हफ्ते भी जबरदस्त हलचल रहने वाली है। 14 जुलाई यानी कि आज से शुरू हो रहे नए सप्ताह में कुल तीन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट से Anthem Biosciences का आईपीओ है। वहीं, SME सेगमेंट से Spunweb Nonwoven और Monika Alcobev के पब्लिक इश्यू शामिल हैं। लिस्टिंग की बात करें तो इस सप्ताह कुल 7 कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री करेंगी। यहां इन सभी आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल दी गई है।

Anthem Biosciences IPO

यह इस सप्ताह खुलने वाला इकलौता मेनबोर्ड आईपीओ है। निवेशकों के पास इसमें 14-16 जुलाई तक निवेश का मौका रहेगा। प्राइस बैंड 540-570 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा 3,395 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 5.96 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी, जबकि नए इश्यू जारी नहीं होंगे।

लॉट साइज 26 शेयरों का है। अपर बैंड पर निवेशकों को मिनिमम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 17 जुलाई और BSE, NSE पर लिस्टिंग की संभावित तारीख 21 जुलाई तय की गई है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1,016.02 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं।

एंथम बायोसाइंसेस लिमिटेड की स्थापना 2006 में हुई थी। यह एक नवाचार-आधारित और तकनीक पर केंद्रित कंपनी है। यह कंपनी दवाओं की खोज, उनका विकास और निर्माण – ये सभी काम एक ही जगह पर करती है। कंपनी दुनिया भर की दवा कंपनियों और उभरती बायोटेक फर्मों को सेवाएं देती है। इसके ग्राहक छोटे बायोटेक स्टार्टअप से लेकर बड़ी फार्मा कंपनियां तक शामिल हैं।

Spunweb Nonwoven IPO

यह आईपीओ 14 जुलाई से 16 जुलाई तक खुला रहेगा। प्राइस बैंड 90-96 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी कुल 60.98 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 63.52 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबकि OFS नहीं है। लॉट साइज 1200 शेयरों का है।

शेयरों का अलॉटमेंट 17 जुलाई को और लिस्टिंग 21 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी। 2015 में स्थापित यह गैर-बुने हुए कपड़े बनाती और सप्लाई करती है, जिनका उपयोग मुख्य रूप से डोरमैट, बैग, कालीन और तिरपाल जैसी चीजों में किया जाता है।

Monika Alcobev IPO

यह BSE SME आईपीओ 16 जुलाई से 18 जुलाई तक खुलेगा। इश्यू साइज 153.68 करोड़ रुपये है। इसमें 137.03 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। वहीं, 28.60 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। प्राइस बैंड 271-286 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 400 शेयरों का है।

शेयरों का अलॉटमेंट 21 जुलाई को और लिस्टिंग 23 जुलाई को होने की उम्मीद है। 2015 में स्थापित, मोनिका अल्कोबेव लिमिटेड भारत और भारतीय उपमहाद्वीप में लग्जरी अल्कोहल बेवरेज का आयातक और वितरक है। कंपनी के पास 70 से अधिक प्रीमियम ब्रांडों का पोर्टफोलियो है।,

7 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

इस सप्ताह कुल 7 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी। 14 जुलाई को Travel Food Services, Chemkart India और Smarten Power Systems के शेयरों की मार्केट में एंट्री होने वाली है। 15 जुलाई को GLEN Industries के शेयरों की लिस्टिंग होगी। 16 जुलाई को CFF Fluid Control और Asston Pharmaceuticals मार्केट में ट्रेड की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा, 17 जुलाई को Smartworks Coworking के शेयरों की लिस्टिंग होगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.